अब एयरपोर्ट पर पार्किग शुल्क दें ई-पेमेंट से

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 27 नवम्बर 2016, 9:09 PM (IST)

नई दिल्ली। नोटबंदी के दौर में नकदी की कमी के मद्देनजर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने रविवार को एक घोषणा की है कि सभी हवाईअड्डों पर कार पार्किग का शुल्क 29 नवंबर के बाद डिजिटल भुगतान प्रणाली से किया जाएगा। एएआई द्वारा कहा गया है, 14 नवंबर से उपलब्ध कराई जा रहीं निशुल्क कार पार्किग सेवाएं सभी हवाईअड्डों पर 28 नवंबर की आधी रात से खत्म हो जाएंगी।

500 और 1,000 रूपये के नोटों के बंद होने के कारण उत्पन्न नकदी संकट के मद्देनजर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने अपने सभी परिचालित हवाईअड्डों पर एक डिजिटल भुगतान तंत्र स्थापित किया है, इसके साथ ही अब डेबिट/क्रेडिट कार्ड, ई-पेमेंट, पेटीएम, फ्रीचार्ज और अन्य डिजिटल भुगतान के तरीकों के उपयोग कर लेनदेन के माध्यम से कार पार्किग शुल्क को स्वीकार किया जाएगा। यह 28 नवंबर आधी रात से प्रभावी हो जाएगा। 29 नवंबर, 2016 से प्रभाव के साथ ही भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण कार पार्किग के लिए देश भर में अपने सभी हवाईअड्डों पर ई-पेमेंट के माध्यम से शुल्क को लेना शुरू कर देगा। (आईएएनएस)
खास खबर Exclusive: कई गलियों में बार बार बिका किशोर, पढ़ कांप जाएगी रूह