हम सब को एक जुट होकर राष्ट्र का उत्थान करना है: भागवत

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 27 नवम्बर 2016, 8:42 PM (IST)

भीलवाड़ा। हमारा विरोध करने वालों को भी एक संघ के सूत्र में बांधकर गुण सम्पन्न बनाते हुए उन्हे देशहीत के कार्यों में लगाना है और स्वार्थ के कार्य उनसे छुडाने हैं। यह बात रविवार को भीलवाड़ा के मोदी ग्राउण्ड में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही। भागवत चार दिवसीय चिंतन शिविर के अंतिम दिन कार्यकर्ताओं का एकीकरण कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। कार्यक्रम में पूर्ण गणवेश में करीब 10 हजार स्वंय सेवकों ने भाग लिया था।

भागवत ने कहा कि संघ केवल स्वंय सेवकों को योग्य बनाने का कार्य ही करेगा और इससे तपकर निकला हुआ स्वंय सेवक हर कार्य करेगा। संघ केवल स्वंय सेवक निर्माण का ही कार्य करेगा। संघ का कार्य लोगों को दिखाने के लिए नहीं है। हमने स्वंय सेवकों का केवल एक घंटे की तपस्या से ही स्वंय सेवक संघ कल भारतीय श्रृष्ठी बनेगा। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने यह भी कहा कि समाज तैयार होगा तो समस्याओं का निदान भी होगा। हम सब को एक जुट होकर राष्ट्र का उत्थान करना हैं और इसके लिए प्रत्येक गांव-गांव में संघ की शाखाओं के माध्यम से निस्वार्थ जन सेवक तैयार करने हैं।


बाबा बनकर दरिंदा लूटता रहा बेटियों की आबरू , महीनों बाद खुला राज

संघ का काम बढेगा तो अपने आप समाज का विकास होगा। भागवत ने यह भी कहा कि सम्पूर्ण समाज को संगठित करने के लिए हमें हमारा विरोध करने वालों को भी एक सुत्र में परिकोर देश के काम में लगाना हैं। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मंच पर क्षैत्रिय संघ चालक भगवती प्रसाद शर्मा, भीलवाड़ा विभाग संघ चालक इंजिनियर जगदीश चन्द जोशी भी मौजूद रहे। भागवत के उद्भोदन से पूर्व स्वंय सेवकों ने प्रतिरक्षण संरचना नियद्ध सक्रिय समता दण्ड प्रदर्शन व योगाशन का प्रदर्शन किया।
जियो के मुकाबले एयरटेल का अनलिमिटेड...