संदिग्ध काले रंग की गाड़ी ने बढ़ाई चिंता

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 27 नवम्बर 2016, 8:35 PM (IST)

कैथल। सोलूमाजरा गांव में पंजाब के नंबर प्लेट वाली संदिग्ध काले रंग की वर्ना गाड़ी खड़ी मिली है। कार का नंबर पीबी 29 एस 6154 है। गौरतलब है कि पंजाब में हुए जेल ब्रेक में वरना और फाच्र्यूनर गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था। सुचना के बाद कैथल और कुरुक्षेत्र एसपी के साथ पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और पंजाब से लगती कैथल सीमा को सील कर दिया गया। फिलहाल पुलिस जिले में भी खास निगरानी के तहत तलाशी अभियान में जुटी है।
जियो के मुकाबले एयरटेल का अनलिमिटेड...

पटियाला में जेल ब्रेक के मामले में कैथल जिला के गांव सोलूमाजरा से बरामद संदिग्ध वर्ना कार की पुलिस ने भी पुष्टि कर दी है। कैथल पुलिस अधीक्षक सिमर प्रताप सिंह ने कहा कि सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और पुलिस की फॉरेंसिक टीम इस कार की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि जिले के क्योडक गांव में पुलिस नाके को तोड़कर जो फोरट्यूनेर गाड़ी निकली थी। वह उत्तर प्रदेश के शामली में पकड़ी गई है। जिस में एक आंतकवादी पकड़ा गया है। जानकारी मिली है कि ये आतंकवादी परमिंदर सिंह डेढ़ माह पहले नाभा जेल से ही फरार हुआ था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जगह जगह पर पुलिस नाके लगाने के दौरान आतंकवादियों की गाडी क्योड़क में पुलिस नाके को तोड़ती हुई भागी थी। जो गाड़ी पुलिस से बचती हुई यूपी के शामली तक पहुंच गई थी।
बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें