सीरिया:IS के रासायनिक हमले में 22घायल

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 27 नवम्बर 2016, 8:24 PM (IST)

अंकारा। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने उत्तरी सीरिया में रसायनिक हमला किया, जिसमें 22 विपक्षी लडाके बीमार हो गए। मितली आना और सिर में दर्द रासायनिक हमलों का पहला लक्षण है। तुर्की सेना के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार तुर्की सशस्त्र बल के जनरल स्टाफ ने कहा कि आईएस के जिहादियों द्वारा किए रसायनिक हमले में 22 विपक्षी लडाके घायल हो गए। सूत्रों ने हमले का वक्त स्पष्ट नहीं किया, लेकिन इस बात का संकेत किया गया है कि हमले के लिए इस्तेमाल किया गया तोपखाना क्लोरीन से भरा था। घायल हुए तुर्की समर्थित सीरियाई लडाकों को किलिस प्रांत में अस्पताल के विशेष इकाई में स्थानांतरित कर दिया गया जो रासायनिक, जैविक और रेडियोधर्मी हथियारों से घायल थे।

एक बयान में तुर्की सेना ने कहा कि 24 अगस्त को तुर्की सीमा के सीरियाई हिस्से से जिहादियों को खदेडने के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन में विपक्ष के कई लडाके मारे गए थे और 14 अन्य घायल हुए थे। (आईएएनएस)
साली के प्यार के लिए पत्नी की कर दी हत्या...जानें फिर क्या हुआ ?