बल्लेबाजी के इस रिकॉर्ड में दूसरे स्थान पर हैं तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 27 नवम्बर 2016, 3:15 PM (IST)

नई दिल्ली। ईशांत शर्मा इस समय दुनिया के सबसे बढिय़ा तेज गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं। 28 वर्षीय ईशांत 72 टेस्ट में 36.71 के औसत व 3.30 के इकोनोमी रेट के साथ 209 विकेट चटका चुके हैं। ईशांत का पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 74/7 विकेट है। उनके खाते में सात बार पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट हैं। ईशांत चिकनगुनिया की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाए थे।

वे इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज में भारतीय टीम के सदस्य हैं, लेकिन उन्हें अभी तक मौका नहीं मिला है। आज हम भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट के एक ऐसे बल्लेबाजी रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं, जिसमें दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ईशांत का दूसरा नंबर आता है। ईशांत अब तक 38 बार नाबाद रहे हैं और एक ही भारतीय उनसे आगे हैं। ईशांत के 8.73 के औसत से 550 रन हैं और उनका टॉप स्कोर नाबाद 31 रन है।

अब हम नजर डालेंगे भारत की ओर से टेस्ट में सर्वाधिक दफा नाबाद रहने वाले 9 और बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर :-


आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

भागवत चंद्रशेखर

करिअर : 1964 से 1979
टेस्ट : 58
नाबाद : 39
रन : 167
औसत : 4.07
टॉप स्कोर : 22 रन



इस फैसले से पूरी तरह से असहमत है यह क्रिकेटर

वीवीएस लक्ष्मण

करिअर : 1996 से 2012
टेस्ट : 134
नाबाद : 34

रन : 8781
औसत : 45.97
टॉप स्कोर : 281 रन
50/100 : 56/17



जहीर के नाम पर इसलिए नहीं लगी मुहर

सचिन तेंदुलकर

करिअर : 1989 से 2013
टेस्ट : 200
नाबाद : 33
रन : 15921
औसत : 53.78
टॉप स्कोर : नाबाद 248 रन
50/100 : 68/51



ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

राहुल द्रविड़

करिअर : 1996 से 2012
टेस्ट : 163
नाबाद : 32
रन : 13265
औसत : 52.63
टॉप स्कोर : 270 रन
50/100 : 63/36



आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

अनिल कुंबले

करिअर : 1990 से 2008
टेस्ट : 132
नाबाद : 32
रन : 2505
औसत : 17.77
टॉप स्कोर : नाबाद 110 रन
50/100 : 5/1



इस मामले में पहले नंबर पर हैं विराट कोहली, देखें टॉप-10

बिशन सिंह बेदी

करिअर : 1966 से 1979
टेस्ट : 67
नाबाद : 28
रन : 656
औसत : 8.98
टॉप स्कोर : नाबाद 50 रन
50/100 : 1/0



जहीर के नाम पर इसलिए नहीं लगी मुहर

जहीर खान

करिअर : 2000 से 2014
टेस्ट : 92
नाबाद : 24
रन : 1231
औसत : 11.95
टॉप स्कोर : 75 रन
50/100 : 3/0



इस मामले में पहले नंबर पर हैं विराट कोहली, देखें टॉप-10

हरभजन सिंह

करिअर : 1998 से जारी
टेस्ट : 103
नाबाद : 23
रन : 2224
औसत : 18.22
टॉप स्कोर : 115 रन
50/100 : 9/2



ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

दिलीप वेंगसरकर

करिअर : 1976 से 1992
टेस्ट : 116
नाबाद : 22
रन : 6868
औसत : 42.13
टॉप स्कोर : 166 रन
50/100 : 35/17

नोट : पूर्व विकेटकीपर सैय्यद किरमानी भी टेस्ट में 22 बार अविजित रहे हैं।
आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....