इनकी कोहली से हुई कहासुनी, ICC ने लगाई लताड़

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 27 नवम्बर 2016, 12:39 PM (IST)

मोहाली। पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर भारत के साथ जारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन आउट होने के बाद जश्न मना रहे भारतीय खिलाडिय़ों के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग करने पर इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने लताड़ लगाई है। आईसीसी ने स्टोक्स द्वारा अपशब्दों का इस्तेमाल किए जाने की शिकायत मिलने के बाद पाया कि 29 के निजी योग पर स्टम्प आउट होने के बाद उन्होंने भारतीय खिलाडिय़ों को निशाने पर लेने का प्रयास किया था लेकिन कप्तान विराट कोहली से उनकी कहासुनी हो गई थी।

कोहली और स्टोक्स की बातचीत को मैदान में मौजूद अम्पायरों ने भी सुना था। एक महीने के भीतर यह दूसरा मौका है जब इस तरह के व्यवहार के लिए स्टोक्स को लताड़ मिली है। इससे पहले बीते महीने बांग्लादेश दौरे के दौरान उनकी मेजबान बल्लेबाज शब्बीर रहमान के साथ कहासुनी हुई थी, जिसके लिए उन पर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया गया था।


इस मामले में पहले नंबर पर हैं विराट कोहली, देखें टॉप-10

दूसरी चेतावनी के बाद स्टोक्स के खिलाफ आईसीसी ने नई आचार संहिता के तहत दो डीमेरिट अंक जारी किए हैं। अब अगर आने वाले समय में उनके खिलाफ दो और डीमेरिट अंक जारी होते हैं तो उन पर एक टेस्ट का प्रतिबंध लग जाएगा। स्टोक्स ने भारत के खिलाफ राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट में शतक, जबकि विशाखापट्टनम में हुए दूसरे टेस्ट में 70 रन की पारी खेली थी।

दूसरा टेस्ट : न्यूजीलैंड ने ली 55 रन की बढ़त



आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

हेमिल्टन। मेजबान न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ जारी दूसरे व अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को पहली पारी के आधार पर 55 रन की बढ़त हासिल कर ली। पाकिस्तान की पहली पारी 67 ओवर में 216 रन पर सिमट गई। जवाब में न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में पहली गेंद होते ही बरसात होने से आगे का खेल नहीं हो पाया।

इससे पहले पाकिस्तान ने आज सुबह अपनी पारी 76/5 रन से आगे बढ़ाई। बाबर आजम 90 रन पर नाबाद लौटे। विकेटकीपर सरफराज अहमद ने 41, सोहैल खान ने 37 और असद शफीक ने 23 रन बनाए। अन्य सात बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच पाए। टिम साउदी ने छह, नील वेगनर ने तीन और कोलिन डी ग्रेंडहोमे ने एक विकेट लिया।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी गोडार्ड का निधन



इस फैसले से पूरी तरह से असहमत है यह क्रिकेटर

जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ट्रेवर गोडार्ड का निधन हो गया। वे 85 साल के थे। गोडार्ड काफी समय से बीमार चल रहे थे। गोडार्ड ने 1955 से 1970 के बीच अपने देश के लिए 41 टेस्ट मैच खेले। उन्होंने 2516 रन बनाने के अलावा 123 विकेट भी लिए। गोडार्ड ने अपने टेस्ट करियर में एक शतक लगाया था। 1965 में गोडार्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ जोहानसबर्ग में यह शतक लगाया था।


इस मामले में पहले नंबर पर हैं विराट कोहली, देखें टॉप-10

साल 1963 में जब दक्षिण अफ्रीकी टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी, तब गोडार्ड उसके कप्तान थे। गोडार्ड ने अपने करियर में कुल 179 प्रथम श्रेणी मैच खेले। वह मुख्य तौर पर प्रांतीय टीम नटाल के लिए खेले। उन्होंने 11289 रन बनाने के अलावा 534 विकेट भी लिए। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद गोडार्ड प्रीस्ट हो गए थे। साल 1985 में एक कार दुर्घटना में वह बुरी तरह जख्मी हुए थे लेकिन इस चोट से उबरने के बाद उन्होंने फिर से धार्मिक कार्यों को जारी रखा था।
इस मामले में छठे स्थान पर आए भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल