क्या विराट कोहली इन 21 बल्लेबाजों की जमात में हो पाएंगे शामिल?

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 26 नवम्बर 2016, 3:17 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच शनिवार से पांच मैच की सीरीज का तीसरा टेस्ट मोहाली (चंडीगढ़) के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में शुरू हो गया। इस मैदान पर अब तक 21 बल्लेबाज शतक जमा चुके हैं। इनमें से चार बल्लेबाज ऐसे हैं, जिनके खाते में 2-2 सैकड़े हैं। भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अभी तक इस मैदान पर शतक जमाने की उपलब्धि हासिल नहीं कर पाए हैं।

कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेल गए दूसरे टेस्ट में 167 और 81 रन की पारियां खेली थीं और अगर वे इस फॉर्म को जारी रखते हैं तो उनके लिए 100 के आंकड़े को पार करना ज्यादा मुश्किल नहीं रहेगा। वैसे 28 वर्षीय कोहली अब तक 50 टेस्ट में 14 शतक और 13 अर्धशतक जमा चुके हैं। उनके 48.03 के औसत से 3891 रन हैं और टॉप स्कोर 211 रन है।

आईए अब देखें मोहाली के मैदान पर टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले 10 और बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-


रविचंद्रन अश्विन बने नं.1 गेंदबाज, देखें टॉप-10

शिखर धवन (भारत)

टेस्ट कब से शुरू : 14 मार्च 2013
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारी का विवरण : 187 रन, 174 गेंद, 33 चौके, 2 छक्के
नतीजा : भारत 6 विकेट से जीता



आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

गौतम गंभीर (भारत)

टेस्ट कब से शुरू : 19 दिसंबर 2008
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारी का विवरण : 179 रन, 348 गेंद, 25 चौके, 1 छक्का
नतीजा : ड्रा



ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम

जिम्मी एडम्स (वेस्टइंडीज)

टेस्ट कब से शुरू : 10 दिसंबर 1994
विरुद्ध : भारत
पारी का विवरण : नाबाद 174 रन, 371 गेंद, 19 चौके
नतीजा : वेस्टइंडीज 243 रन से जीता



इस मामले में पहले नंबर पर हैं विराट कोहली, देखें टॉप-10

वीरेंद्र सहवाग (भारत)

टेस्ट कब से शुरू : 8 मार्च 2005
विरुद्ध : पाकिस्तान
पारी का विवरण : 173 रन, 244 गेंद, 19 चौके, 2 छक्के
नतीजा : ड्रा



ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

मुरली विजय (भारत)

टेस्ट कब से शुरू : 14 मार्च 2013
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारी का विवरण : 153 रन, 317 गेंद, 19 चौके, 3 छक्के
नतीजा : भारत 6 विकेट से जीता



इस मामले में पहले नंबर पर हैं विराट कोहली, देखें टॉप-10

मार्क रिचर्डसन (न्यूजीलैंड)

टेस्ट कब से शुरू : 16 अक्टूबर 2013
विरुद्ध : भारत
पारी का विवरण : 145 रन, 410 गेंद, 19 चौके
नतीजा : ड्रा



जहीर के नाम पर इसलिए नहीं लगी मुहर

राहुल द्रविड़ (भारत)

टेस्ट कब से शुरू : 10 अक्टूबर 1999
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
पारी का विवरण : 144 रन, 327 गेंद, 18 चौके
नतीजा : ड्रा



जहीर के नाम पर इसलिए नहीं लगी मुहर

केविन पीटरसन (इंग्लैंड)

टेस्ट कब से शुरू : 19 दिसंबर 2008
विरुद्ध : भारत
पारी का विवरण : 144 रन, 17 चौके, 1 छक्का
नतीजा : ड्रा



जहीर के नाम पर इसलिए नहीं लगी मुहर

नवजोत सिंह सिद्धू (भारत)

टेस्ट कब से शुरू : 19 नवंबर 1997
विरुद्ध : श्रीलंका
पारी का विवरण : 131 रन, 372 गेंद, 14 चौके, 2 छक्के
नतीजा : ड्रा



आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

सचिन तेंदुलकर (भारत)

टेस्ट कब से शुरू : 10 अक्टूबर 1999
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
पारी का विवरण : नाबाद 126 रन, 248 गेंद, 14 चौके
नतीजा : ड्रा

नोट : इन 10 के अलावा भारत के सौरव गांगुली, मनोज प्रभाकर, वीवीएस लक्ष्मण व दीप दासगुप्ता, न्यूजीलैंड के स्कॉट स्टाइरिस, ल्यू विंसेंट व क्रेग मैकमिलन, श्रीलंका के अरिवंद डीसिल्वा व मर्वन अट्टापट्टू, ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन और पाकिस्तान के कामरान अकमल भी मोहाली में टेस्ट मुकाबले में शतक लगा चुके हैं।
इस मामले में पहले नंबर पर हैं विराट कोहली, देखें टॉप-10