देश की राजधानी में टूरिस्ट गाइड वर्कशॉप, राजस्थान ने जमाया रंग

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 26 नवम्बर 2016, 08:31 AM (IST)

जोधपुर। संस्कृति, इतिहास और उनके रंगों की खूबियां भला गाइड से ज्यादा कौन जान सकता है। देश की राजधानी दिल्ली में रेड कार्ड की वर्कशॉप के लिए देशभर से पर्यटक गाइड शामिल हुए। इस वर्कशॉप में जोधपुर से डॉ. शक्ति सिंह खाखडक़ी और डॉ. महेंद्र सिंह तंवर शामिल हुए। डॉ. खाखडक़ी ने बताया कि देशभर से यहां आए गाइड राजस्थान के इतिहास, संस्कृति और रंगों के बारे में जानना चाहते थे। वर्क शॉप में डॉ. खाखडक़ी ने लगातार 5 घंटे राजस्थान के राजा-महाराजाओं के ऐतिहासिक किस्से, सती, जौहर-साका, झुंझार-भोमिया, मुगलों के राजपूतों के साथ सम्बंध, राणा सांगा, राणा प्रताप, बल्लूजी के अनूठे तीन दाह-संस्कार, अमरसिंह राठौड़, राव चंद्रसेन, दुर्गादास राठौड़, महाराजा रायसिंह बीकानेर,राजा मानसिंह आमेर, महाराजा बखतसिंह, विजय सिंह, मानसिंह, तख्तसिंह, उमेदसिंह जोधपुर, जोधपुरी कोट आदि के बारे में बताया। वर्कशॉप में डॉ. महेंद्रसिंह तंवर राजस्थान के दुर्ग और राजप्रसाद विषय पर बोले और बताया कि किस कदर यहां के दुर्ग दुनिया के लिए किसी अचरज से कम नहीं हैं। वर्कशॉप में IITTM की निदेशक प्रोफेसर श्रीमती मोनिका प्रकाश ने कहा कि नि:संदेह राजस्थान का इतिहास और संस्कृति के रंग मनमोहक है।

राहुल गांधी से शादी करने पर अड़ी कांग्रेसी युवती...फिर क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर