अपने ‘समीर’ से डरे भंसाली, ‘पद्मावती’ अब एक महीने पहले

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 25 नवम्बर 2016, 10:40 PM (IST)

पिछले वर्ष निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली ने शाहरुख खान की फिल्म ‘दिलवाले’ के सामने रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण अभिनीत ‘बाजीराव मस्तानी’ का प्रदर्शन करके बॉक्स ऑफिस को हैरान कर दिया था। शुरूआत में मात खाने वाले भंसाली ने बाद में इतनी रफ्तार पकडी कि ‘दिलवाले’ उनके मुकाबले नहीं ठहर सकी। इन दिनों अपनी ऐतिहासिक फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर चर्चाओं में रह रहे भंसाली ने इसकी प्रदर्शन तिथि 2017 की क्रिसमिस रखी। इसका कारण यह रहा कि इस वर्ष में आमिर खान की कोई फिल्म नहीं आ रही है।



सनी लियोन को किससे दूर रहने को कहा गया

इसी बीच निर्माता आदित्य चोपडा ने अचानक से सलमान खान को लेकर ‘टाइगर जिंदा है’ को 22 दिसंबर 2017 घोषित की, संजय लीला भंसाली बुरी तरह से हिल गए। शाहरुख खान के गिरते स्टारडम के चलते उन्होंने उनसे पंगा ले लिया लेकिन सलमान खान के सामने आने से वे घबरा गए। सलमान खान की फिल्म के सामने अपनी फिल्म की दुर्दशा होते नहीं चाहने वाले संजय लीला भंसाली ने बिना किसी को बताए अपनी फिल्म की प्रदर्शन तिथि एक माह पहले घोषित कर दी है। 22 दिसंबर 2017 के स्थान पर यह फिल्म अब 17 नवंबर 2017 को परदे पर नजर आएगी।


#RarePics-सलमान हो या रणबीर,सभी संग दिखी क्यूट

संजय लीला भंसाली के इस निर्णय ने बॉलीवुड के गलियारों में बह रही उन हवाओं को तेजी प्रदान कर दी है जो कह रही थीं कि शाहरुख अपने गुजरे जमाने की बात हो गए हैं। उनका स्टारडम अब पहले जैसा नहीं रहा है। शाहरुख खान और सलमान खान के स्टारडम में अन्तर आ गया है। शाहरुख के गिरते हुए स्टारडम से भंसाली ने टक्कर ली और जीत पायी। जबकि सलमान खान का स्टारडम इन दिनों बहुत बडा है। फिल्म-दर-फिल्म वे स्वयं को निखारते जा रहे हैं। दर्शक उनकी फिल्मों का दीवाना बन गया है। घोषणा के साथ ही वह सलमान खान की फिल्म की चर्चा तब तक करता है जब तक प्रदर्शित न हो जाए। दर्शकों की इसी विचारधारा को देखते हुए संजय लीला भंसाली ने अपने पैर वापस खींच लिए।


अक्षय दे रहे हैं ट्विंकल को धोखा, कर रहे इस बॉलीवुड अभिनेत्री को डेट!

अगर भंसाली सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के सामने अपनी फिल्म को प्रदर्शित करते तो निश्चित रूप से उन्हें सिनेमाघरों की कमी का सामना करना पडता। सिंगल स्क्रीन हो या मल्टीप्लेक्स सभी जगह सलमान खान की फिल्म को प्रमुखता मिलती। ऐसे हालात में उनकी फिल्म का व्यवसाय बुरी तरह से प्रभावित होता। तारीफ करेंगे संजय लीला भंसाली की जिन्होंने बिना कोई बयानबाजी के अपनी फिल्म की प्रदर्शित तिथि में बदलाव कर लिया। उनका यह निर्णय ‘पद्मावती’ की 175 करोड की लागत को बाहर निकालने में अहम् भूमिका निभा सकता है।
बॉलीवुड अभिनेत्रियों के मेल वर्जन!