दौलताबाद में डूबी फसल का मुआयना करने पहुंचे नहर विभाग के अधिकारी

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 24 नवम्बर 2016, 6:11 PM (IST)

गुरुग्राम। दौलताबाद में नालों के पानी से डूबी फसल से पीड़ित किसानों की सुनने वाला कोई नहीं आने से वीरवार को किसानों का गुस्सा बढ़ता जा रहा था। गुस्से की भनक प्रशासन को मिलने पर सुबह साढ़े दस बजे नहर विभाग के अधिकारी खेतों में किसानों के पास पहुंचें तथा पानी में डूबे सैंकड़ो खेतों को देखा।

किसानों का कहना था कि बादशाहपुर-मानेसर-खेड़की माजरा का नाला भरा हुआ यहाँ खेतों में गिर गिर रहा है, इसकी समुचित व्यवस्था नहीं है।

बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें

इसे आठ नम्बर नजफगढ़ ड्रेन में में डालने की बात की जा रही थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, वहीँ दूसरा नाला उद्योग विहार से पालम विहार होता हुआ भी दौलताबाद खेतों में गिर रहा है।

ये दोनों नाले हुडडा विभाग के अंतर्गत आते हैं। वहीँ उधर दिल्ली एवं हरियाणा के बॉर्डर से लगती आठ नम्बर ड्रेन ककरौला-छावला-झटिकरा-माकडोला-बाढ़सा आदि होकरजाती है। दिल्ली सरकार ने ककरौला से नहर को रोकने से भी हुआ है।
अब एप आपको बताएगा कहां है शौचालय

मौके पर आये एसडीओ आजाद सिंह तथा विनय ढुल ने कहा कि हम उपायुक्त महोदय को सारे मामलेकी जानकारी देंगे। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जायेगा। वहीँ आये अधिकारियों को किसानों ने शुक्रवार को उपायुक्तमहोदय से भी मिलने की बात कही।

बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें

सरपंच योगिंद्र सिंह ने कहा कि हमने बर्बाद हुई फसल तथा पानी की जानकारी कई बार सरकार को दी है और ये पानी हर साल आता है और हर बार सैंकड़ों फसल नष्ट हो जाती है, आज तक किसान को कोई राहत नहीं मिली। दौलताबाद सहित कई गांवों की पानी में डूबने से फसल के नुक्सान की जानकारी नहीं है|
अक्षय कुमार की फिल्म ने तोड़ी पांच हजार साल पुरानी परंपरा ! SEE PICS

जबकि ये जानकारी प्रशासन को दी हुई है। ये हर साल हमें सैकड़ों एकड़ में लगी गेँहू व सरसों की नई बिजाई की हुई फसल डूब जाने से बहुत नुकसान होता है,
नोटबंदी: नई-पुरानी करेंसी पर गजल और गीत, वायरल हुए जुमले

अब हम यह सहन नहीं करेंगे। प्रशासन जल्द से जल्द मुवावजा देने तथा नालों के पानी के स्थायी निराकरण की दिशा में कार्य करे, इसकी चपेट में काफी किसान तो ऐसे हैं|
बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें

जिन्होंने कृषि के लिए जमीन किराए पर ली हुई है। जल्द नहीं निकला तो किसानों को मजबूरन कठोर कदम उठाने पड़ेंगे।
नोटबंदी की राय देने वाले की पूरी राय नहीं मानी...


अब एप आपको बताएगा कहां है शौचालय