आनी के एटीएम बंद,दर्जनों शादियां रद्द

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 24 नवम्बर 2016, 5:31 PM (IST)

आनी(कुल्लू)। नोटबंदी के कारण आनी विधानसभा क्षेत्र की जनता 16 दिनों से परेशानी झेल रही है। बैंकों से समय पर पैसे न मिलने के कारण आनी खंड की 32 ग्राम पंचायतों में दर्जनों शादियां रद्द करनी पड़ी है। आनी में पीएनबी और एसबीआई व कांगड़ा बैंक के एटीएम हैं जो काफी समय से बंद है।
इस तरह से यह एटीएम शो पीस बन चुके है। आम जनता ने मांग की है कि तीनों एटीएम को ग्राहकों की सुविधा के लिए खोला जाये ताकि जनता को पैसे निकालने की सुविधा मिल सके।रमेश कुमार, राजेश व चुनीलाल आदि ने बताया कि आनी मुख्यालय में तीन एटीएम स्थापित किये गये हैं लेकिन दो सप्ताह से सभी एटीएम बंद पड़े हैं । जिससे आम जनता को बैंक में जमा अपने पैसे निकालने में भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
आनी के हरिपुर कॉलेज के छात्र रमन, तनु, शालू व सपना ने बताया कि कॉलेज के 893 छात्रों ने कालेज की फीस भरनी है लेकिन आनी के तीनों एटीएम बंद होने से भारी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है। जबकि बैंकों में अभी भी लंबी लाइनों से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है ।
राहुल गांधी से शादी करने पर अड़ी कांग्रेसी युवती...फिर क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर