जीका वायरस पर जेनिफर लॉरेंस का विवादास्पद बयान

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 24 नवम्बर 2016, 2:47 PM (IST)

लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस ने जीका वायरस को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह बढ़ती जनसंख्या का एक समाधान बनने जा रहा है। वेबसाइट ‘फीमेलफस्र्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, ‘हंगर गेम्स’ की अभिनेत्री ने कहा कि मच्छरों से फैलने वाला जीका वायरस आसानी से किसी को भी संक्रमित कर देने वाला वायरस है और यह अधिक आबादी की समस्या का समाधान कर देगा।
लूलिया वंतूर ने किए चौंकाने वाले खुलासे, कपडों को लेकर कसा तंज

अभिनेत्री ने पत्रिका ‘वैनिटी फेयर’ से कहा, ‘‘मेरी अब तक की सबसे बड़ी तर्कहीन आशंका यह है कि जीका वायरस बढ़ती आबादी के लिए समाधान बनने जा रहा है।’’ अभिनेत्री ने कहा कि यह कर्ट वोनेगट की लघु कथा की तरह है, जहां लोग एक दवा लेते हैं और इसके प्रभाव से वे सेक्स नहीं कर पाते।

(आईएएनएस)
प्यार का ऐलान कर उदास है क्रिस्टन, जानिए क्यों!