20 दिन में डीपीआर जमा कराएं आयुष एमओयू करने वाली निजी संस्थाएं

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 24 नवम्बर 2016, 08:41 AM (IST)

जयपुर। चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने रिसर्जेंट राजस्थान-2015 के दौरान आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग के साथ एमओयू करने वाली निजी संस्थाओं को संपूर्ण कार्ययोजना प्रस्ताव तैयार कर आगामी 20 दिनों जमा कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने एमओयू के अनुसार रुचि लेने वाली निजी संस्थाओं की कार्ययोजना का विस्तृत अध्ययन कर सरकार की ओर से आवश्यक कार्रवाई यथाशीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए।

चिकित्सा मंत्री ने ये निर्देश झालाना डूंगरी स्थित राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान में रिसर्जेंट राजस्थान में आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग के साथ एमओयू करने वाली निजी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि राजकीय एवं निजी सहभागिता से आयुष चिकित्सा पद्धति में त्वरित विकास के उद्देश्य से निजी निवेशकर्ताओं द्वारा कुल निवेश 3976.50 करोड़ रुपए की राशि के कुल 51 एमओयू हस्ताक्षरित किए गए हैं। निजी निवेशकर्ताओं ने आयुर्वेद, होम्योपैथिक, यूनानी महाविद्यालय, हर्बल गार्डन, पंचकर्म सेन्टर्स, वेलनेस सेन्टर एवं औषध परीक्षण प्रयोगशाला आदि स्थापित करने संबंधी प्रस्ताव दिए थे।

अक्षय कुमार की फिल्म ने तोड़ी पांच हजार साल पुरानी परंपरा ! SEE PICS