लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्यवाही - शिक्षामंत्री

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 23 नवम्बर 2016, 9:23 PM (IST)

मोहाली। सरकारी माॅडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल फेज थ्री बी वन में बुधवार से शुरू हुई खो खो की 62वीं पंजाब राज्य स्कूल खेलों के उद्घाटनी समारोह में कई अनियमितताएं सामने आई है। जिसे लेकर शिक्षामंत्री डाॅ दलजीत सिंह चीमा ने तुरंत एक्शन लेते हुए लापरवाही बरतने वाले शिक्षा अधिकारियों और शारीरिक शिक्षा अध्यापकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुंचे शिक्षामंत्री ने मार्च पास्ट के दौरान खिलाड़ियों को बिना किटों के देखे जाने और सभी टीमों के झंडाबरदारों के पास झंडा ना होने सहित कई अनियमितताओं पर तुरंत एक्शन लिया। साथ ही उन्होंने किसी भी समय यहां आकर व्यवस्थाएं देखने और भविष्य में ऐसे आयोजनों की निगरानी प्रदेशस्तरीय अधिकारी के करने की बात कही। शिक्षा मंत्री ने समारोह के दौरान मोहाली के प्राईमरी स्कूलों के बच्चों को खेलों का सामान भी वितरित किया। डाॅ चीमा ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से प्राईमरी स्तर की खेलों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ताकि खिलाड़ियों की पनीरी निम्न स्तर पर तैयार की जा सके।
नोटबंदी: नई-पुरानी करेंसी पर गजल और गीत, वायरल हुए जुमले