तकनीकी शिक्षा मंत्री ने किया विभागीय ई पोर्टल लाॅन्च

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 23 नवम्बर 2016, 7:25 PM (IST)

पंचकूला। तकनीकी शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने बुधवार को पंचकूला में तकनीकी शिक्षा विभाग के ई पोर्टल को लाॅन्च कर दिया। राज्य के विभिन्न बहु तकनीकी संस्थाओं से डिप्लोमा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अब इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। ये पोर्टल एक ऐसा मंच है। जहां से विभिन्न कंपनियों के मालिक अपनी जरुरत के अनुसार विद्यार्थियों का चयन कर सकेंगे। इस दौरान उन्होंने तकनीकी शिक्षा विभाग के ब्रोशर को भी जारी किया। जिसमें विभागीय उपलब्धियों को दर्शाया गया है। इस मौके पर हुए उत्कृष्टता सम्मान समारोह में तकनीकी शिक्षामंत्री ने तकनीकी कोर्सों में अव्वल रहने वाले स्टूडेंट्स को सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मेड इन इंडिया की तर्ज पर हरियाणा सरकार ने मेड इन इंडिया की नीति अपनाई है। जिसमें धीरे धीरे सफलता हासिल हो रही है। साथ ही उद्योगों केा भी बढ़ावा मिल रहा है।

नोटबंदी: नई-पुरानी करेंसी पर गजल और गीत, वायरल हुए जुमले