इस मामले में पहले नंबर पर हैं विराट कोहली, देखें टॉप-10

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 23 नवम्बर 2016, 5:05 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का सितारा इस समय चरम पर है। वे क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टी20, वनडे, टेस्ट) में लगातार एक के बाद एक उपलब्धि अपने नाम करते जा रहे हैं। फिलहाल कोहली के नेतृत्व में भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना चुकी है। कोहली ने विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में 167 और 81 रन की लाजवाब पारियां खेली थीं।

बतौर कप्तान कोहली का बल्लेबाजी औसत भारत की ओर से सबसे ज्यादा है। कोहली ने 19 टेस्ट में कप्तानी करते हुए 59.76 के औसत से 1793 रन बटोरे हैं। इनमें सात शतक शुमार हैं और सबसे बड़ी पारी 211 रन की है। कोहली को पहली बार वर्ष 2014 के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तानी करने का मौका मिला था।

अब हम देखेंगे 15 या इससे ज्यादा टेस्ट में कप्तानी कर सबसे ज्यादा औसत से रन जुटाने वाले 9 और भारतीयों का प्रदर्शन :-

इन 10 कारणों से मिली टीम इंडिया को इंग्लैंड पर बडी जीत

सचिन तेंदुलकर

टेस्ट : 25
रन : 2054
औसत : 51.35
शतक : 7
अर्धशतक : 7
टॉप स्कोर : 217 रन



इन 10 कारणों से मिली टीम इंडिया को इंग्लैंड पर बडी जीत

सुनील गावसकर

टेस्ट : 47
रन : 3449
औसत : 50.72
शतक : 11
अर्धशतक : 14
टॉप स्कोर : 205 रन



विराट कोहली ने ऐसे की सचिन तेंदुलकर की बराबरी

राहुल द्रविड़

टेस्ट : 25
रन : 1736
औसत : 44.51
शतक : 4
अर्धशतक : 10
टॉप स्कोर : 146 रन



रविचंद्रन अश्विन बने नं.1 गेंदबाज, देखें टॉप-10

मोहम्मद अजहरुद्दीन

टेस्ट : 47
रन : 2856
औसत : 43.93
शतक : 9
अर्धशतक : 9
टॉप स्कोर : 192 रन



इन 10 कारणों से मिली टीम इंडिया को इंग्लैंड पर बडी जीत

महेंद्र सिंह धोनी

टेस्ट : 60
रन : 3454
औसत : 40.63
शतक : 5
अर्धशतक : 24
टॉप स्कोर : 224 रन



ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम

सौरव गांगुली

टेस्ट : 49
रन : 2561
औसत : 37.66
शतक : 5
अर्धशतक : 13
टॉप स्कोर : 144 रन



रविचंद्रन अश्विन बने नं.1 गेंदबाज, देखें टॉप-10

मंसूर अली खान पटौदी

टेस्ट : 40
रन : 2424
औसत : 34.14
शतक : 5
अर्धशतक : 13
टॉप स्कोर : नाबाद 203 रन



विराट कोहली ने ऐसे की सचिन तेंदुलकर की बराबरी

कपिल देव

टेस्ट : 34
रन : 1364
औसत : 31.72
शतक : 3
अर्धशतक : 8
टॉप स्कोर : 163 रन



रविचंद्रन अश्विन बने नं.1 गेंदबाज, देखें टॉप-10

अजीत वाडेकर

टेस्ट : 16
रन : 749
औसत : 26.75
अर्धशतक : 4
टॉप स्कोर : 90 रन
ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम