जयंत का शानदार डेब्यू, पहले टेस्ट में इन 10 भारतीयों का रहा टॉप प्रदर्शन

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 23 नवम्बर 2016, 3:20 PM (IST)

नई दिल्ली। हरियाणा के दाएं हाथ के ऑलराउंडर जयंत यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण (डेब्यू) किया। 26 वर्षीय ऑफ स्पिनर व बल्लेबाज जयंत के लिए यह टेस्ट यादगार रहा। इसमें भारत को 246 रन के विशाल अंतर से जीत मिली। इसके साथ ही जयंत ने 35 और नाबाद 27 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं और चार विकेट चटकाए।

जयंत के 43 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 1610 रन और 121 विकेट तथा 24 लिस्ट ए मैच में 259 रन व 17 विकेट हैं। जयंत ने हाल ही न्यूजीलैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में ही अपने करिअर का पहला वनडे खेला था। उस मुकाबले में जयंत को एक विकेट मिला और वे एक रन पर नाबाद रहे। भारत 190 रन से विजयी रहा था।

अब हम नजर डालेंगे भारत के लिए पहला टेस्ट खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज और सर्वाधिक विकेट लेने वाले 5 गेंदबाजों के प्रदर्शन पर :-

ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

शिखर धवन

टेस्ट कब से शुरू : 14 मार्च 2013
कहां : मोहाली
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
प्रदर्शन : 187 रन
नतीजा : भारत 6 विकेट से जीता



पुजारा को इसलिए करना पडा शतक के लिए इंतजार

रोहित शर्मा

टेस्ट कब से शुरू : 6 नवंबर 2013
कहां : कोलकाता
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
प्रदर्शन : 177 रन
नतीजा : भारत एक पारी और 51 रन से जीता



आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

गुंडप्पा विश्वनाथ

टेस्ट कब से शुरू : 15 नवंबर 1969
कहां : कानपुर
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
प्रदर्शन : 0 रन, 137 रन
नतीजा : ड्रा



ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

सौरव गांगुली

टेस्ट कब से शुरू : 20 जून 1996
कहां : लॉड्र्स
विरुद्ध : इंग्लैंड
प्रदर्शन : 131 रन
नतीजा : ड्रा



पुजारा को इसलिए करना पडा शतक के लिए इंतजार

सुरेंदर अमरनाथ

टेस्ट कब से शुरू : 24 जून 1976
कहां : ऑकलैंड
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
प्रदर्शन : 124 रन, 9 रन
नतीजा : भारत 8 विकेट से जीता



पुजारा को इसलिए करना पडा शतक के लिए इंतजार

नरेंद्र हिरवानी

टेस्ट कब से शुरू : 11 जनवरी 1988
कहां : चेन्नई
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
प्रदर्शन : 61/8 विकेट, 75/8 विकेट, 1 रन
नतीजा : भारत 255 रन से जीता



विराट कोहली ने ऐसे की सचिन तेंदुलकर की बराबरी

मोहम्मद शमी

टेस्ट कब से शुरू : 6 नवंबर 2013
कहां : कोलकाता
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
प्रदर्शन : 71/4 विकेट, 47/5 विकेट, 1 रन
नतीजा : भारत पारी और 51 रन से जीता



रविचंद्रन अश्विन बने नं.1 गेंदबाज, देखें टॉप-10

रविचंद्रन अश्विन

टेस्ट कब से शुरू : 6 नवंबर 2011
कहां : दिल्ली
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
प्रदर्शन : 81/3 विकेट, 47/6 विकेट, 0 रन
नतीजा : भारत 5 विकेट से जीता



रविचंद्रन अश्विन बने नं.1 गेंदबाज, देखें टॉप-10

दिलीप दोशी

टेस्ट कब से शुरू : 11 सितंबर 1979
कहां : चेन्नई
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
प्रदर्शन : 103/6 विकेट, 64/2 विकेट, 3 रन
नतीजा : ड्रा



ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम

सैय्यद आबिद अली

टेस्ट कब से शुरू : 23 दिसंबर 1967
कहां : एडिलेड
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
प्रदर्शन : 55/6 विकेट, 61/1 विकेट, 33 रन, 33 रन
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 146 रन से जीता
विराट कोहली ने ऐसे की सचिन तेंदुलकर की बराबरी