रिश्ते शर्मसार: बहन को 20 लाख में बेच रहे थे, इस तरह बची जिंदगी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 23 नवम्बर 2016, 1:01 PM (IST)

अलवर। शहर के केंद्रीय बस स्टेंड पर बुधवार को सीकर निवासी एक 22 वर्षीय युवती को 20 लाख रुपए में परिजनों द्वारा बेचने का बेचने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं युवती की सजगता और अलवर निवासी एक व्यक्ति की मदद से युवती उनके चंगुल से भागकर अलवर पुलिस अधीक्षक के पास जा पहुंची। यहां से युवती को महिला थाना भेज दिया गया। जहां प्रगतिशील महिला केंद्र की शिकायत पर मामला दर्ज किया जा रहा है। पीडि़ता ने बताया कि वह सीकर जिले के श्रीमाधोपुर स्थित ठठेरा मोहल्ले की रहने वाली है। कुछ दिन पूर्व रेवाड़ी हरियाणा निवासी उसके मामा का लडक़ा अमीर चंद अपनी पत्नी नन्दिता के साथ रेवाड़ी से भागकर उनके घर आया। वे दोनों घर पर गलत गतिविधियों को अंजाम देने लगे। जिसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करते। वहीं इन दोनों ने इस काम में युवती के परिजनों को भी पैसे का लालच देकर अपनी ओर कर लिया। वहीं बुधवार को युवती का सगा भाई और मामा का लडक़ा व उसकी पत्नी उसे जबरन अलवर केन्द्रीय बस स्टेंड ले आए। ये यहां युवती को रेवाड़ी निवासी एक व्यक्ति को 20 लाख रुपए में बेचने की फिराक में थे। इसी दौरान युवती नजर बचाकर वहां से भाग गई और स्थानीय निवासी एक व्यक्ति से मदद मांगी। जिस पर संबंधित व्यक्ति ने युवती को अलवर पुलिस अधीक्षक के पास भेज दिया। इसके बाद युवती की जान में जान आई। वहीं, महिला थाना पुलिस ने युवती को प्रगतिशील महिला केंद्र भेजा है जहां उससे घटना के संबंध में पूछताछ जारी है।

बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें