भूगोल विषय पर हुआ सेमीनार

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 22 नवम्बर 2016, 11:35 PM (IST)

झज्जर। महाराजा अग्रसेन पीजी कॉलेज में मंगलवार को भूगोल विभाग में सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार का विषय था संसाधन भूगोल। जिसके तहत एमए भूगोल की छात्राओं ने संसाधनों से संबंधित विभिन्न तथ्यों पर अपनी प्रस्तुतियां दी। जिसमें मृदा संसाधन, जल संसाधन एवं संरक्षण और खनिज संसाधन प्रमुख हैै। इस दौरान प्रस्तुति देने वाली छात्राओं ने अन्य छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। इनमें सबसे सराहनीय प्रस्तुति इंदु, रेखा, पिंकी, रितु और ममता की रही। इस मौके पर डॉ. सोनिया गसोयल, ममता, डॉ. मिनाक्षी, भूगोल विभाग की अध्यक्ष डॉ. भारती शर्मा सहित कई प्रोफेसर भी मौजूद रहे।
नोटबंदी: नई-पुरानी करेंसी पर गजल और गीत, वायरल हुए जुमले