अब एप आपको बताएगा कहां है शौचालय

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 22 नवम्बर 2016, 11:34 PM (IST)

अजमेर। एप पर क्लिक करने पर आपको पता चल जाएगा कि इलाके में शौचालय कहां है। पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटकों को सही जानकारी उपलब्ध कराने के लिए ऐसा एप ऐप तैयार किया गया है। एप पर अजमेर के पर्यटन से जुड़े तमाम स्थानों, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह, जगत पिता ब्रह्मा मंदिर और पुष्कर सहित सभी स्थानों, खानपान, यातायात के साधन, होटल, रेस्टोरेंट ही नहीं शहर में स्थित सभी शौचालयों की भी जानकारी मिलेगी। इसके साथ ही कई अन्य विशेषताओं के लिए जिला प्रशासन ने मोबाइल एप अजमेर लेज्गो ( ajmer lezgo) लांच किया है। इस तरह का मोबाइल एप जारी करने वाला अजमेर देश का पहला शहर है। यह एप अजमेर व पुष्कर के पर्यटन और व्यापार के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।

अजमेर कलेक्टर वैभव गोयल ने बताया कि इस एप के जरिये देसी-विदेशी पर्यटक अजमेर के पर्यटन स्थल, तीर्थ स्थल, मंदिर एवं अन्य प्रमुख स्थानों की जानकारी ले सकेंगे। उन्हें एप से यह भी पता लग सकेगा कि जिस स्थान पर वे जा रहे हैं वहां का इतिहास, धार्मिक एवं सामाजिक महत्व तथा धार्मिक मान्यताओं से जुड़ा सामान्य शिष्टाचार एवं पहनावा क्या है। एप को शुरुआत में एक महीने के लिए ट्रायल बेस पर शुरू किया जा रहा है। इस अवधि में एप में विभिन्न सुधार किए जा सकेंगे।


बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें

जिला कलेक्टर ने बताया कि एप को एन्ड्रायड फोन पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। अन्य मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में एप शीघ्र ही उपलब्घ होगा। एप को डाउनलोड करने के बाद पर्यटक अजमेर शहर के प्रमुख होटल, रेस्टोरेन्ट, कॉफी हाउस, खाने-पीने के प्रमुख स्थान, टैक्सी सेवा, सुलभ शौचालय, बैंक, मनी एक्सेंच सेन्टर, गाइड, मॉर्केट आदि की जानकारी ले सकता है।
गोयल ने जानकारी दी कि यह एप पर्यटकों की सुरक्षा के लिए भी काम करेगा। पर्यटक किसी भी तरह की परेशानी में फंसने पर एसओएस सेवा का उपयोग कर सकते हैं। इस सेवा के तहत क्लिक करते ही उन्हें निकटवर्ती पुलिस स्टेशन, जिला कलेक्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक कार्यालय का इमरजेंसी नंबर, चिकित्सालय तथा उनके देश से संबंधित एंबेसी का नंबर मिल जाएगा। पर्यटकों एवं व्यापारियों की सुविधा के लिए एप में 12 भाषाओं में ट्रांसलेशन की सुविधा है। यह ट्रांसलेशन लिखित तो होगा ही, सुना भी जा सकता है। एप में ख्वाजा साहब की दरगाह, ब्रह्मा मन्दिर सहित अन्य मंदिरों के प्रमुख स्थानों के पट खुलने एवं पूजा का समय भी उपलब्घ होगा।

कम्पनी के पराग प्रसाद ने बताया कि एप डाउनलोड करते ही जो भी पर्यटक राजस्थान की सीमा में प्रवेश करेगा। उसे प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का वेलकम मैसेज प्राप्त होगा। इस एप को जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा, पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष कमल पाठक की मौजूदगी में लॉन्च किया। इस अवसर पर कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
अक्षय कुमार की फिल्म ने तोड़ी पांच हजार साल पुरानी परंपरा ! SEE PICS