वकील सतीश सैनी बने राजस्थान में लोक अभियोजन अधिकारी, हुआ सम्मान

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 22 नवम्बर 2016, 9:25 PM (IST)

नूंह। फिरोजपुर झिरका की अदालत में वकालत करने वाले एक वकील की मेहनत रंग लेकर आई और उसने राजस्थान में लोक अभियोजन अधिकारी की परीक्षा में 64वीं रैंक लेकर सफलता पाई है। जिसके बाद वकीलों ने सतीश सैनी का उत्साह बढ़ाते हुए मंगलवार को उनका सम्मान किया और मुबारकवाद दी। इस दौरान सतीश सैनी ने कहा कि उन्होंने अपनी शिक्षा हंजनपुर से शुरू की थी और नगीना काॅलेज से करने के बाद राजस्थान के जयपुर यूनिवर्सिटी से एलएलबी की परीक्षा पास की। साथ ही फिरोजपुर झिरका की अदालत में प्रेक्टिस करते हुए लोक अभियोजन अधिकारी की परीक्षा में 64वीं रैंक हासिल कर ली। इस मौके पर अख्तर हुसैन एडवोकेट, याह्सा आलम, शकील अहमद, श्यामलाल सैनी, अल्ताफ हुसैन पुन्हाना, हेमन्त आहूजा, कासिम खान और अयूब खान सहित कई एडवोकेट मौजूद रहे।
PM ने नोटबंदी पर जनता से मांगी राय, विपक्ष को बताया भ्रष्टाचार का पक्षकार