भारत पेट्रोलिमय के टैंकर में भरी थी शराब, चालक गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 22 नवम्बर 2016, 9:11 PM (IST)

सरदारशहर (चूरू)। सरदारशहर तहसील के भानीपूरा थाना पुलिस हरियाणा से भारत पेट्रोलियम के टैंकर में छिपाकर तस्करी के लिए गुजरात ले जाई जा रही शराब का जखीरा सोमवार को पुलिस ने पकड़ा है। इसकी बाजार में अनुमानित कीमत तकरीबन 50 लाख रुपए है। टैंकर में शराब के अवैध रूप से 1007 कार्टन गुजरात ले जाए जा रहे थे। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

चूरू जिले की सरदारशहर तहसील की भानीपुरा थाना पुलिस ने गांव हरदेसर के पास मेगाहाईवे पर नाकाबंदी कर रखी थी। वहां से पंजाब से आ रहे भारत पेट्रोलियम के एक टैंकर से शराब की गंध आने पर पुलिस चौकन्ना हो गई और टैंकर को रोक कर जब तलाशी ली गयी तो उसमें डीजल-पेट्रोल की जगह हरियाणा-पंजाब निर्मित 1007 कार्टन अवैध शराब भरी हुई थी। पुलिस ने टैंकर चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि शराब पंजाब से गुजरात ले जा रहा था। पुलिस ने टैंकर और शराब जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी।

अक्षय कुमार की फिल्म ने तोड़ी पांच हजार साल पुरानी परंपरा ! SEE PICS