हर कोई मेरे साथ सोना चाहता था, बुरे लोगों से भरा है बॉलीवुड

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 22 नवम्बर 2016, 9:10 PM (IST)

‘जंगल है आधी रात है...’, ‘इश्क चांदी है...’, ‘मैं कुडी अनजानी हो’, ‘आवारा भंवरे...’, ‘कहना ये तुमसे कहना है...’ जैसे लोकप्रिय गीत गाने वाली हेमा सरदेसाई ने अपने एक साक्षात्कार में इस बात का खुलाया किया कि संघर्ष के दिनों में फिल्म उद्योग से जुडे लोग उनके साथ सोना चाहते थे। मैं जहां भी गई, सभी ने बुरी नजरों से देखा। यह बॉलीवुड के कास्टिंग काउस का एक ऐसा सत्य है, जिससे शायद ही कोई बच सका हो। फिर चाहे वह अभिनेता, अभिनेत्री या फिर पाश्र्व गायक गायिका हों। हेमा सरदेसाई न सिर्फ बेहतरीन पाश्र्व गायिका हैं, बल्कि वे एक प्रसिद्ध आइटम गर्ल भी हैं।


[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ये हैं Same To Same...,जो देखे हो जाए कंफ्यूज़

उन्होंने साक्षात्कार में कहा था, ‘बॉलीवुड बुरे लोगों से भरा पडा है। मुझे कोई भला इंसान नहीं मिला। मैं जिस स्टूडियो में गई, लोगों ने मुझे बुरी नजर से ही देखा। वे मेरे साथ सोना चाहते थे। वे दूसरे लोगों का उदाहरण देते। लेकिन मैं डिप्रेस नहीं हुई, क्योंकि मैंने हमेशा से संगीत की पूजा की है और कभी इसकी बेइज्जती नहीं होने दूंगी। आज तक मेरे संगीत में भगवान का वास है।’


जिन बॉलीवुड अभिनेत्रियों को नहीं अपनाया ससुराल ने

महाराष्ट्र में जन्मी हेमा अब तक कई ऐसे अचीवमेंट्स हासिल कर चुकी हैं, जो किसी और सिंगर के नाम नहीं। वे इकलौती सिंगर हैं, जिन्हें 1989 में जर्मनी में हुए इंटरनेशनल पॉप सॉन्ग फेस्टिव में ग्रैंड पिक्स अवॉर्ड मिला था। इसके अलावा, लता मंगेशकर को छोडकर 50वें इंडिपेंडेंस डे पर परफॉर्म करने वाली वे इकलौती फीमेल सिंगर थीं।


बॉलीवुड में नंबर 1 पर लेकिन इस लिस्ट से अभी भी गायब!

1989 में हेमा ने फिल्म ‘गूंज’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। जूही चावला और कुमार गौरव स्टारर इस फिल्म में उन्होंने दो गानों ‘समां ये सुहाना...’, ‘जवानी के दिन हैं...’ के लिए आवाज दी थी। इसके बाद वे करीब 60 फिल्मों में सिंगिंग कर चुकी हैं और मनीषा कोइराला, करिश्मा कपूर से प्रिटी जिंटा और करीना कपूर तक के गानों को आवाज दे चुकी हैं। आनंद मिलिंग, अनु मलिक, ए आर रहमान और प्रीतम जैसे संगीत निर्देशकों के साथ काम कर चुकी हैं।


इस फिल्म के हर दृश्य में रोई हैं सायशा सैगल

हेमा चार अभिनेताओं के साथ सिंगिंग करने वाली इकलौती सिंगर हैं। उन्होंने ‘बागवान’ में अमिताभ बच्चन, ‘असंभव’ में नसीरुद्दीन शाह, ‘हम दो हमारे दो’ में गोविंदा और ‘जोश’ में शाहरुख खान के साथ गाने गाए हैं। 1999 में हेमा का एल्बम ‘पिया से मिलके आए नैन’ खूब पॉपुलर हुआ था। इसके लिए उन्हें बेस्ट सेलिंग एल्बम ऑफ दि सीजन का अवॉर्ड भी मिला था। इसके अलावा, उनके ‘आवारा भंवरे. . .’ की भी जमकर सराहना हुई थी।
14 साल, 33 फिल्में, दो ब्लॉकबस्टर, 9 असफल