संभागीय आयुक्त ने की सेना भर्ती रैली की तैयारियों की समीक्षा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 22 नवम्बर 2016, 8:47 PM (IST)

जयपुर । जिले में आगामी एक से 11 दिसम्बर तक आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली के संबंध में संभागीय आयुक्त राजेश्वर सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संभागीय आयुक्त सिंह ने भर्ती रैली की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को रैली के सफल आयोजन के लिए सौपी गई। जिम्मेदारियों के अनुरूप मौके पर अपने-अपने विभागों से संबंधित व्यवस्थाएं रैली से दो दिन पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने रेल्वे, सेना, जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर विद्युत वितरण लिमिटेड, नगर निगम, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, राजस्थान कौशल एवं आजीविका मिशन, सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को आपसी समन्वय व सहयोग से कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में जयपुर नगर निगम के आयुक्त हेेमन्त गेरा, जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन, कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के आयुक्त कृष्ण कुणाल, निदेशक सेना भर्ती वी. एस. पठानिया व अतिरिक्त जिला कलक्टर दक्षिण व रैली के नोडल अधिकारी हरि सिंह मीना सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।



एक ऐसा मंदिर जहां दीपक की लौ से बनती है केसर

आनलाईन रजिस्ट्रेशन के आधार पर होगी सेना भर्ती
जयपुर जिले के अभ्यर्थियों के लिए आगामी एक से 11 दिसम्बर तक सीआईएसएफ, कुण्डा आमेर में आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली ऑनलाईन रजिस्टेऊेशन के आधार पर होगी।
ऐसे मिलेंगे आनलाईन-प्रवेश पत्र
सेना भर्ती के निदेशक कर्नल विक्रम सिंह पठानियां से प्राप्त जानकारी के अनुसार रैली के लिए पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थियों को आनलाईन प्रवेश पत्र 23 नवम्बर तक उन ई-मेल आईडी पर भिजवाए दिए जाएंगे, जिनका उन्होंने ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन में उल्लेख किया है। साथ ही अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र सेना भर्ती रैली की वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in पर ‘रजिस्ट्रेशन‘ के लिए बनाई गई अपनी आईडी के जरिए भी डाउनलोड कर सकते हैं।

अभ्यर्थियों को विशेष निर्देश
सेना भर्ती निदेशक की ओर से अभ्यर्थियों को विशेष निर्देश दिए गए है कि वे अपने प्रवेश पत्र के ‘प्रिंट आउट‘ को मोड़े नहीं, क्योंकि इन पर अंकित ‘बार कोड नम्बर‘ का रैली में अभ्यर्थियों के प्रवेश से पहले ‘बार कोड मशीन‘ द्वारा सत्यापन किया जाएगा। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र का ‘लेजर प्रिंटर‘ से ही ‘ब्लैक एंड व्हाईट‘ में ‘प्रिंट आउट‘ लेकर साथ लाना होगा।
PM ने नोटबंदी पर जनता से मांगी राय, विपक्ष को बताया भ्रष्टाचार का पक्षकार