रतन टाटा पर मिस्त्री का आरोप, टीसीएस बेचने की थी तैयारी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 22 नवम्बर 2016, 8:16 PM (IST)

मुंबई। टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को भारी नुकसान पहुंचाने की खबरों का खंडन करते हुए इसे पूरी तरह गलत बताया है। मिस्त्री के ऑफिस ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि टीसीएस और जेएलआर की सफलता में उनके योगदान नहीं करने का आरोप बिल्कुल गलत है।

बयान में कहा गया है कि मिस्त्री टीसीएस की क्षमता बढाने के लिए प्रबंधन के साथ करीब 60 ग्लोबल सीईओ के साथ मिले थे। उनके प्रयासों से टीसीएस ने स्पेशल डिविडेंड दिया था। इसके अलावा मिस्त्री अमेरिका और यूरोप में टीसीएस कंस्टमर समिट में भी हिस्सा लिया था और नवंबर में जापान में होने वाली बैठक में भी भाग लेने वाले थे।


राहुल गांधी से शादी करने पर अड़ी कांग्रेसी युवती...फिर क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर

मिस्त्री के बयान में रतन टाटा पर बडा आरोप लगाया गया है। बयान में कहा गया है कि एक बार रतन टाटा ने आईबीएम का टीसीएस को खरीदने का प्रस्ताव लेकर जेआरडी टाटा से मिले थे। उस समय टीसीएस के तत्कालीन प्रमुख एफसी कोहली को ह्वदय संबंधी परेशानी थी और जेआरडी ने आईबीएम की डील के बारे में बात करने से मना कर दिया था क्योंकि कोहली अस्पताल में भर्ती थे। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद कोहली ने जेआरडी को भरोसा दिलाया था कि टीसीएस का भविष्य उ”वल है और टाटा ग्रूप को इसे नहीं बेचना चाहिए। इसके बाद जेआरडी ने आईबीएम के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। इस तरह रतन टाटा के हाथों में भी टीसीएस बिकते-बिकते बची थी।

वाडिया ने टाटा को भेजा मानहानि नोटिस...

साइरस मिस्त्री को चेयरमैन पद से हटाने के बाद से टाटा ग्रुप में चल रहा घमासान कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल उद्योगपति नुस्ली वाडिया ने टाटा संस को मानहानि का एक नोटिस भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक मानहानि का नोटिस भेजने के पीछे की मुख्य वजह टाटा संस पर छवि खराब करने का आरोप बताया गया है। नुस्ली टाटा स्टील के अलावा टाटा केमिकल्स और टाटा मोटर्स में लंबे समय से इंडिपेंडेंट डायरेक्टर हैं।

नुस्ली ने यह कार्रवाई टाटा संस की ओर से टाटा स्टील के बोर्ड को भेजे उस नोटिस के बाद की है,जिसमें तमाम आरोप लगाते हुए होल्डिंग कंपनी ने वाडिया को इंडिपेंडेंट डायरेक्टर पद से हटाने की मांग की थी। उनका मानना है कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप तथ्यहीन,झूठे और प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने वाले हैं। वहीं टाटा संस का कहना है कि कंपनी उनके नोटिस का उचित जवाब देगी।


अक्षय कुमार की फिल्म ने तोड़ी पांच हजार साल पुरानी परंपरा ! SEE PICS