लावारिस पशुओं की समस्या के समाधान के लिए प्रदर्शन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 22 नवम्बर 2016, 7:50 PM (IST)

मानसा। लावारिस पशुओं की समस्या किसानों के लिए बड़ी मुसीबत बनी हुई है। यह लावारिस
पशु उनके खेत में फसलों का भारी उजाड़ करते हैं। मंगलवार को गांव फफड़े भाईके में किसान सभा के नेतृत्व में रोष व्यक्त करते हुए किसानों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तथा इस समस्या से तुरंत निजात दिलाने की मांग की। उन्होंने हल न होने पर पशुओं को एकत्रित कर जिला कचहरी की चारदीवारी में छोड़ जाने की चेतावनी भी दी।
संगठन के जिला प्रेस सचिव इकबाल सिंह ने कहा कि सर्दियों का मौसम शुरू होते ही किसान अपने खेतों की चौकीदारी करने के लिए सारी सारी रात खेतों में पहरा देने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि इन लावारिश पशुओं की तादाद च्यादा होने के कारण किसानों द्वारा फसलों की
चौकीदारी करते समय जानी नुकसान होने का खतरा हो गया है। पिछले समय में भी बड़ी संख्या में किसान अपनी कीमती जाने गंवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इन लावारिस पशुओं के कारण गांवों में दहशत वाला माहौल बना हुआ है। बुजुर्गों और बच्चों के लिए गलियों में अकेले निकलना खतरे से खाली नहीं है। सभा के जिला महासचिव अमरीक सिंह ने पंजाब सरकार से किसानों, मजदूरों से गौ टेक्स के द्वारा एकत्र हुए करोड़ों रुपयों से इन लावारिश पशुओं का कोई पक्का हल करने तथा किसानों और मजदूरों के जानी व माली नुकसान का मुआवजा देने की मांग की। इस मौके किसान नेता दिलबाग सिंह, बहादुर सिंह, बीरा सिंह व करनैल सिंह नंबरदार भी मौजूद थे।
नोटबंदी पर PM ने जनता से मांगी राय,समीक्षा कर सकती है सरकार