नोटबंदी पर कांग्रेस का हल्ला बोल 24 को

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 22 नवम्बर 2016, 7:39 PM (IST)

बूंदी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर 24 नवम्बर को नोटबंदी पर सरकार द्वारा जनता की परेशानियों को नजरअंदाज करने के विरोध में बून्दी जिला कांग्रेस की और से शहर में जुलूस निकालते हुये जिला कलेक्ट्रेट के बाहर धरना दिया जाएगा। ब्लॉक अध्यक्ष संजय तंबोली की अध्यक्षता मे बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष सी.एल. प्रेमी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने अव्यवहारिक तरीके से नोटबंदी को लागू किया है जिससे जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। 24 नवम्बर को सभी कांग्रेेस कार्यकर्ताओं से जुलूस व धरने मे भाग लेने का आव्हान किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुये ब्लॉक अध्यक्ष संजय तम्बोली ने कहा कि बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। जिलें में बैंकों मे पैसा खत्म हो चुका है, गरीब आदमी परेशान हो रहा है। नगर परिषद के पूर्व सभापति सदाकत अली ने कहा कि सरकार को नोटबंदी लागू करने से पहले जनता की परेशानियों के बारे में सोचना चाहिये था।
पीसीसी सदस्य नवैद केसर लखपति ने कहा कि कालाधन तो न जाने कब बाहर आयेगा अभी तो महिलाओं व बुर्जुगों को दिनभर बैंको की लाईनों मे धक्के खाने पड रहे है। जिला कांग्रेस महासचिव सत्येष षर्मा ने कहा कि नोटबंदी से कई गरीबों को दो जून की रोटी मे भी परेषानी आ रही है। सरकार को इन परेषानियों की और भी देखना चाहिये।इस अवसर पर राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चर्मेश शर्मा, रफीक भाई, आबिद हुसैन समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।


नोटबंदी पर PM ने जनता से मांगी राय,नोटबंदी पर अपनी बात रखेंगे