छोटे नोटों की किल्लत के बीच उपभोक्ता ने जमा करवाए 100-100 के नोट

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 22 नवम्बर 2016, 7:10 PM (IST)

श्रीगंगानगर। नोटबंदी के बाद देशभर में 500 और 1000 के नोट बदलवाने वाले उपभोक्ताओं की बैंकों में लंबी लाइनें लगी हैं। इनमें कुछ लोगों को रुपए मिल रहे हैं तो कुछ निराश लौट जाते हैं। ऐसे में कुछ उपभोक्ता आम जनता की समस्या को ध्यान में रख बैंकों स्वयं के पास रखे छोटे नोटों को बैंकों में जमा करवा रहे हैं।

शहर के अशोक नगर निवासी सुनील कुमार ने बैंकों में 100 के नोटों की आ रही दिक्कतों के चलते अपने पास 100-100 रुपए के नोटों के रूप में बचाकर रखे 7000 हजार एसबीबीजे की कलेक्ट्रेट स्थित शाखा में जमा करवाए। बैंक के सीनियर मैनेजर सुरेश कुमार बैरवा ने बताया कि छोटे नोटों की समस्या को देखते हुए सुनील कुमार ने दो बार में रुपए जमा करवाए हैं।

आगे तस्वीरों में देखें...

अक्षय कुमार की फिल्म ने तोड़ी पांच हजार साल पुरानी परंपरा ! SEE PICS


अक्षय कुमार की फिल्म ने तोड़ी पांच हजार साल पुरानी परंपरा ! SEE PICS