बदलते परिवेश में बढ़ा मीडिया का दायित्व - नरेश कौशिक

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 22 नवम्बर 2016, 7:09 PM (IST)

कैथल। बदलते परिवेश में मीडिया का दायित्व काफी बढ़ा है और समाज में निरंतर परिवर्तन के बीच मीडिया के प्रति अपेक्षाएं भी पहले से कई गुणा बढ़ी है। मीडिया को बदलते परिवेश में स्वयं को भी अपग्रेड करना होगा। ये कहना है बीबीसी लंदन के वरिष्ठ पत्रकार नरेश कौशिक का। वे मंगलवार को कैथल मीडिया क्लब में पत्रकारों के साथ अपने विचार साझा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ मीडिया में भी बदलाव आया है। आधुनिक युग में मीडिया ने भी काफी तरक्की की है। जिस तरह टाइपराइटर का स्थान कम्प्यूटर ने ले लिया है। वैसे ही समाचारों के आदान प्रदान में भी काफी गति आई है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को आज के समय में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इन चुनौतियों से निपटने के लिए एक पत्रकार को स्वयं को समय के अनुरुप अपगे्रड करना होगा। हाईटैक होकर ही हम समाज के साथ चल पाएंगे। उन्होंने कहा कि एक पत्रकार को सूचनाओं के एकत्रित करने के लिए अपने सोर्स और बढ़ाने होंगे। तभी वह जल्द से जल्द घटना की जानकारी लेने जा सकेंगे। कैथल मीडिया क्लब के प्रधान नवीन मल्होत्रा ने नरेश कौशिक का मीडिया क्लब पहुंचने पर स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर जिला सूचना एवं लोक संपर्क अधिकारी रणधीर शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार सतीश सेठ, पंकज आत्रेय, रमेश गोयल, जोगिन्द्र कुंडू, ललित दिलकश, मोहित गुलाटी, मनोज वर्मा, मोहन नायक, केदारनाथ शर्मा, प्रदीप ढुल और विरेन्द्र पूरी सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।
बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें