नोट बंदी को लेकर महिलाएं सड़क पर

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 22 नवम्बर 2016, 6:01 PM (IST)

हापुड़। पुराने नोटो की बंदी को लेकर उत्तर प्रदेश के हापुड़ की हजारो महिलाये सडको पर उतर आई है ! साहुकारो से ब्याज पर रूपये लेने वाली महिलाओ के बैक मे पुराने नोटो न लेने व साहुकारो के ब्याज के पैसों के दबाव से परेशान महिलाओं ने हजारो की सख्या मे दिल्ली गढ़ रोड मार्ग पूरी तरह जाम कर दिया और प्रशासन से कर्ज माफ करने की गुहार की कई महिलायें तो बेहोश लेकर गिर भी गई !

सैटिन क्रेडिट नेटवर्क कम्पनी सनोटा प्राईवट लिमिटेड से हापुड़ की हजारो महिलाओं ने ब्याज रूपये ले रखे है लेकिन पुराने नोटो बंदी के कारण महिलाये परेशान है उनके घर मे खाने को तो लाले पड रहे है ! उनके पुराने नोट बैको मे न चलने के कारण परेशान है साहुकार अपने रूपये लेने के लिए महिलाओं पर दबाव बना रहे है जिस कारण महिलाये परेशान होकर पहले जिला मुख्यायल पर पहुची जब उनकी वहा सुनवाई नही हुई तो हापुड़ मे मेन चैराहे पर जाम लगा दिया !
राहुल गांधी से शादी करने पर अड़ी कांग्रेसी युवती...फिर क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर