लंबित छात्रवृत्ति निस्तारण के लिए हेल्प डेस्क स्थापित

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 22 नवम्बर 2016, 5:38 PM (IST)

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा वर्ष 2012-13 से 2015-16 में उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में लंबित आवेदन पत्रों के निस्तारण के लिए जयपुर सहित समस्त जिला कार्यालयों में निस्तारण शिविर लगाने के साथ हेल्प डेस्क स्थापित की गई है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक रवि जैन ने बताया कि 25 नवंबर तक लंबित आवेदन पत्रों की कमियों को दूर करने के लिए विद्यार्थियों को आखिरी मौका दिया गया है। उन्होंने बताया कि हेल्प डेस्क पर नियुक्त कर्मचारी 30 नवंबर तक सुबह 9:30 से सायं 6 बजे तक कार्य करते हुए शिक्षण संस्थाओं एवं विद्यार्थियों की उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति संबंधी तकनीकी समस्याओं का निराकरण करेंगे। साथ ही शिविर में प्राप्त परिवेदनाओं को पंजिका में संधारित भी करेंगे।

नोटबंदी: नई-पुरानी करेंसी पर गजल और गीत, वायरल हुए जुमले