नोट बंदी से हो रही है लोगों को परेशानी, जिले के एटीएम हैं खाली

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 22 नवम्बर 2016, 5:23 PM (IST)

कौशाम्बी में पाँच सौ और हजार की नोट बंदी से बैंक में ग्राहकों की लम्बी लाइन लगती है जिससे लोग सुबह से ही खाना पीना छोड़ कर बैंक आ जाते है और लाइन में गल जाते है । लोग इस परेशानी से ऊब गए है लोग आपस में भीड़ जाते है कही धक्का मुक्की करने लगते है तो कही गाली गलौज करते है । सबसे खाश बात ये है कि यहाँ क्षेत्र के ज्यादातर ATM में पैसा नही है सिर्फ स्टेट बैंक ATM के अलावा किसी बैंक के ATM में पैसा नही रहता है ।
महिला पुरुषों के विरोध करने पर महिलाओं द्वारा पुरषों के साथ अभद्रता भी होती है । महिला कांस्टेबल की तैनाती बैंक पर न होने से महिलाएं परेशान होती है । महिलाओं को लाइन में लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है । लोगों ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान इस ओर आकृष्ट करते हुए बैंक पर महिला कांस्टेबल की तैनाती कराये जाने की मांग की है ।
एक ऐसा मंदिर जहां दीपक की लौ से बनती है केसर