शारीरिक शिक्षक लगाने को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 22 नवम्बर 2016, 5:21 PM (IST)

भरतपुर। एम.एस.जे. कॉलेज के अखिल भरतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने कॉलेज में शारीरिक शिक्षक के अभाव में छात्रों की खेलकूद गतिविधियां अवरुद्ध होने को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिला कलेक्टर को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा विरोध कर रहे छात्रों ने बताया कि एमएसजे कॉलेज में शारीरिक शिक्षक का पद पिछले पांच महीनों से रिक्त पड़ा हुआ है, जिस पर एक शारीरिक शिक्षक की पोस्टिंग भी की गयी थी , लेकिन उसने अभी तक ज्वाइन नहीं किया। जिससे कॉलेज में छात्रों को खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारियां करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन कर रहे कॉलेज छात्रों के अनुसार यदि शीघ्र ही उनके कॉलेज में शारीरिक शिक्षक नहीं लगाया गया। तो वे आंदोलन करने और कॉलेज बंद करने को मजबूर होंगे जिसके लिए कॉलेज प्रशासन जिम्मेदार होगा।


नोटबंदी पर PM ने जनता से मांगी राय,शाम 6 बजे बोलेंगे