भारत ने टेस्ट में दर्ज की 10वीं सबसे बडी जीत, देखें...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 22 नवम्बर 2016, 5:04 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत ने विशाखापट्टनम में खेले गए पांच मैच की सीरीज के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 246 रन के बड़े अंतर से शिकस्त दी। रनों से अंतर के मामले में यह टीम इंडिया की 10वीं बड़ी जीत है। पिछले कई मुकाबलों की तरह इस मैच में भी कप्तान विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जीत के नायक बने। हालांकि भारत को घरेलू परिस्थितियों और दर्शकों के अपार समर्थन से भी काफी मदद मिली।

अब हम देखेंगे भारत की टेस्ट क्रिकेट में रनों के मामले में हासिल की गई 9 और जीत :-

पुजारा को इसलिए करना पडा शतक के लिए इंतजार

1

टेस्ट कब से शुरू : 3 दिसंबर 2015
कहां : दिल्ली
विरुद्ध : दक्षिण अफ्रीका
नतीजा : भारत 337 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : अजिंक्य रहाणे (127 रन, नाबाद 100 रन)



ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने

2

टेस्ट कब से शुरू : 8 अक्टूबर 2016
कहां : इंदौर
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
नतीजा : भारत 321 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : रविचंद्रन अश्विन (81/6 विकेट, 59/7 विकेट)



रविचंद्रन अश्विन बने नं.1 गेंदबाज, देखें टॉप-10

3

टेस्ट कब से शुरू : 17 अक्टूबर 2008
कहां : मोहाली
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
नतीजा : भारत 320 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : महेंद्र सिंह धोनी (92 रन, नाबाद 68 रन)



पुजारा को इसलिए करना पडा शतक के लिए इंतजार

4

टेस्ट कब से शुरू : 8 दिसंबर 1996
कहां : कानपुर
विरुद्ध : दक्षिण अफ्रीका
नतीजा : भारत 280 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : मोहम्मद अजहरुद्दीन (5 रन, नाबाद 163 रन)



इन 10 कारणों से मिली टीम इंडिया को इंग्लैंड पर बडी जीत

5

टेस्ट कब से शुरू : 19 जून 1986
कहां : लीड्स
विरुद्ध : इंग्लैंड
नतीजा : भारत 279 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : दिलीप वेंगसरकर (61 रन, नाबाद 102 रन)



विराट कोहली ने ऐसे की सचिन तेंदुलकर की बराबरी

6

टेस्ट कब से शुरू : 20 अगस्त 2015
कहां : कोलंबो
विरुद्ध : श्रीलंका
नतीजा : भारत 278 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : लोकेश राहुल (108 रन, 2 रन)



पुजारा को इसलिए करना पडा शतक के लिए इंतजार

7

टेस्ट कब से शुरू : 7 मार्च 1968
कहां : ऑकलैंड
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
नतीजा : भारत 272 रन से जीता
टॉप प्रदर्शन : ईरापल्ली प्रसन्ना (8 विकेट), रूसी सूरती (28 रन, 99 रन)



आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

8

टेस्ट कब से शुरू : 18 दिसंबर 2005
कहां : अहमदाबाद
विरुद्ध : श्रीलंका
नतीजा : भारत 259 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : हरभजन सिंह (62/7 विकेट, 79/3 विकेट, नाबाद 8 रन, नाबाद 40 रन)



आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

9

टेस्ट कब से शुरू : 11 जनवरी 1988
कहां : चेन्नई
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
नतीजा : भारत 255 रन से जीता
टॉप प्रदर्शन : नरेंद्र हिरवानी (61/8 विकेट, 75/8 विकेट), कपिल देव (109 रन)
ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम