मिशन टीबी फ्री हरियाणा, स्वास्थ्य मंत्री ने दिखाई मोबाइल वैनों को हरी झंडी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 22 नवम्बर 2016, 4:54 PM (IST)

गुरुग्राम । हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज ‘मिशन टीबी फ्री हरियाणा’ की प्रथम वर्षगांठ पर इस मिशन के पूरे प्रदेश में विस्तार की शुरूआत गुरुग्राम से की। मिशन के विस्तार के तहत उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता- द मैडिसिटी अस्पताल से 5 मोबाइल वैनों को झंडी दिखाकर रवाना किया। वैन प्रदेश के सभी जिलों में जाएंगी और टीबी मरीजों के ईलाज में सहयोग देंगी। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा को टीबी फ्री बनाने के लिए जरूरी है कि प्रदेश में टीबी के मरीजों की पहचान कर उनकी निरंतर मॉनिटरिंग की जाए।

टीबी रोग का साधारण उपकरणों के माध्यम से पता लगाना संभव नही है बल्कि इसका पता लगाने के लिए उच्च तकनीक के उपकरणों से इसका टैस्ट किया जाना जरूरी है। टीबी की बीमारी का पता लगने के पश्चात् इसकी नियमित दवा लेनी अनिवार्य है ताकि इसका समय पर ईलाज हो सके। हरियाणा को टीबी फ्री बनाने के लिए निजी संस्थानों का सहयोग लिया जा रहा है।
इससे पहले मेदांता अस्पताल में मिशन टीबी फ्री की प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री विज ने कहा कि इस मिशन के तहत मोबाइल वैन प्रदेश के गली-महौल्ले व गांव-बस्तियों में जाएगी और लोगों को सुविधा प्रदान करेगी।

मोबाइल वैन जिस जिला में जाएगी वहां के जिला क्षयरोग अधिकारी का दायित्व होगा कि वह समाजसेवी संस्थाओं, निजी अस्पतालों व पार्षदों का सहयोग लेकर इस मुहिम को सफल बनाएं। प्रदेश के सभी जिलों में टीबी के मरीजों की पहचान करने के लिए टीमों का गठन किया गया है जोकि धरातल स्तर पर जाकर काम कर रही है। उन्होंने सभी डॉक्टरों का आह्वान करते हुए कहा कि वे टीबी के मरीजों की पहचान के लिए डॉक्टरी को एक पेशे के तौर पर नही बल्कि मिशन के तौर पर काम करें।


प्रदेश सरकार का प्रयास है कि हरियाणा में प्रत्येक नागरिक को 30 -35 जरूरी टैस्टों की सुविधा दी जाए और उनके हैल्थ कार्ड बनाए जाएं। इस प्रकार का नया प्रयोग करने वाला हरियाणा हिन्दुस्तान का पहला राज्य है। हरियाणा के सभी अस्पतालों को ऑनलाइन जोड़ा जा रहा है ताकि मरीजो का डाटा तैयार किया जा सके। हरियाणा के मरीजों का हैल्थ कार्ड आधारकार्ड से लिंक किया जाएगा जिसका सारा डाटा सरवर पर उपलब्ध होगा। यदि भविष्य में कोई भी व्यक्ति अपना इलाज करवाने के लिए हरियाणा के किसी अन्य अस्पताल में भी जाता है तो उसकी बीमारी की सारी हिस्ट्री ऑनलाइन उपलब्ध होगी।


इससे पहले पिछले वर्ष इस मिशन की शुरूआत गुरुग्राम से की गई थी, जिसके अंतर्गत दो मोबाइल वैन हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल तथा प्रख्यात सिने अभिनेता अमिताभ बच्चन द्वारा रवाना की गई थी। प्रथम चरण में गुरुग्राम सहित 5 जिले कवर किए गए थे जिसमें पलवल, रेवाड़ी, नूंह, झज्जर शामिल थे।