कार बोनट में छुपाकर ले जा रहे थे कालाधन, इंजन में आग लगी और...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 22 नवम्बर 2016, 4:49 PM (IST)

चूरू। राष्ट्रीय राजमार्ग 65 पर सादुलपुर थानांर्तगत गांव डोकवा व रतनपुरा के बीच मंगलवार देर शाम हरियाणा नंबर की चलती कार के इंजन में आग लग गई। आग लगते ही बोनट में छुपाकर रखे गए 500 और 1000 के नोटों के रूप में कालेधन का भी खुलासा हो गया। आग लगने के बाद कार में बैठे लोग तो भाग गए, लेकिन बाद में सडक़ पर लोगों में नोटों को उठाने की होड़ सी मच गई। इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार एनएच 65 पर जले-अधजले नोट हवा में उड़ रहे थे और जो वहां से गुजरा नोटों को अपने साथ ले गया। सादुलपुर पुलिस जब तक पहुंची तब तक लोग अधिकतर नोट ले जा चुके थे। जले हुए नोटों को पुलिस ने कार सहित जब्त कर लिया। पुलिस के अनुसार हरियाणा नंबर की कार के बोनट में अज्ञात लोग पांच सौ व एक हजार रुपए के नोट छुपाकर कहीं ले जा रहे थे। सादुलपुर-चूरू सडक़ पर गांव डोकवा व रतनपुरा के बीच जीप के इंजन में आग लग गई। जीप चालक ने जीप का बोनट खोला तो रुपए जलते दिखाई दिए। हवा चलने से नोट उडऩे लगे। इस दौरान सडक़ पर गुजरने वाले ट्रक व वाहन चालक रुपए लूटने में लग गए। लोगों की संख्या बढ़ती देख जीप में सवार लोग मौके से भाग गए।

नोटबंदी पर PM ने जनता से मांगी राय,शाम 6 बजे संसद में बोलेंगे

इसी बीच एक पिकअप चालक ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके के हालात देख कार सवार आरोपी एक चादर में काफी रुपए लेकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही थानाधिकारी अनिल बिश्नोई मौके पर पहुंचे और जीप जब्त कर जली हुई पांच हजार से अधिक की राशि बरामद की। पुलिस के पहुंचने से पहले लोग जले एवं बचे रुपए लूटकर ले गए। पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। थानाधिकारी ने बताया कि जीप में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग सकती है। जांच के बाद ही पता चलेगा। जीप के नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है।
एक ऐसा मंदिर जहां दीपक की लौ से बनती है केसर