पीएम के आंसुओं पर राहुल का तंज

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 22 नवम्बर 2016, 3:05 PM (IST)

नई दिल्ली। आज बीजेपी सांसदों की बैठक में बोलते हुए पीएम मोदी तीन बार भावुक हो गए। राहुल ने पीएम मोदी के आंसुओं पर तंज कस कर दिया। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी टीवी पर बोल सकते हैं, पॉप कंसर्ट में बोल सकते हैं लेकिन सदन में नहीं बोल सकते।

साथ ही राहुल ने कहा कि जब हम लोकसभा में बोलेंगे तो पीएम मोदी और भावुक हो गए। साथ ही राहुल गांधी ने यह भी कहा कि पीएम मोदी जी ने गरीबों की बात की लेकिन सदन में नहीं की। राहुल ने कहा कि डिबेट करने दीजिए, सब साफ हो जाएगा।

गौरतलब है कि संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन से ही विपक्ष सदन में पीएम मोदी को नोटबंदी पर चर्चा के लिए बुलाने मांग कर रहा है। विपक्ष चाहता है कि पीएम मोदी सदन में आए और नोटबंदी पर चर्चा हो। वहीं आज प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में कहा कि नोटबंदी को लेकर विपक्ष अफवाहें फैला रहा है।




नोटबंदी: नई-पुरानी करेंसी पर गजल और गीत, वायरल हुए जुमले

आनंद शर्मा ने साधा पीएम पर निशाना:
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने भी मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम को रोने और हंसने की कला में महारत हासिल है। आनंद शर्मा ने कहा कि मोदी जब चाहे रो देते हैं और जब चाहें हंस देते हैं। उन्होंने कहा, जब चाहें रो दीजिए और फिर हंस दीजिए. पीएम की भावुकता पाखंड है.

पीएम नहीं देश रो रहा है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर नोटबंदी पर जनता से नरेंद्र मोदी ऐप पर राय मांगी है। इस पर भी आनंद शर्मा ने उन पर पलटवार किया और कहा क्या पीएम मोदी ने अधोषित इमरजेंसी सर्विस से पहले देश से पूछा था। पीएम को इस पर सफाई देनी चाहिए।
बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें