8 माह से नहीं मिला राशन, लोगों में आक्रोश

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 22 नवम्बर 2016, 1:28 PM (IST)

धौलपुर। जिले के सैंपऊ उपखण्ड की ग्राम पंचायत बल्दियापुरा के ग्रामीणों ने राशन डीलर पर मनमानी का आरोप लगाते हुए 8 माह से राशन वितरण नहीं करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने कहा कि राशन डीलर द्वारा कभी भी समय पर राशन नहीं दिया जाता है। साथ ही कालाबाजारी कर गरीबों के निवाले को बेचा जा रहा है। दो दर्जन से अधिक महिला और लोगों ने सैंपऊ तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने राशन डीलर पर 8 माह से राशन नहीं दिए जाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव के प्रभावशाली लोगों को ही राशन दिया जाता है। गरीबों के राशन की डीलर द्वारा कालाबाजरी कर ऊंचे दामों पर बेच दिया जाता है। ग्रामीण जब भी राशन लेने जाते हंै तो दुकान बन्द मिलती है या फिर राशन नहीं होने का हवाला देकर ग्रामीणों को भगा दिया जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि समस्या को लेकर दर्जनों बार उपखण्ड प्रशासन को लिखित में अवगत करा दिया गया है लेकिन, प्रशासन की मिलीभगत से राशन डीलर द्वारा मनमानी की जा रही है। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर गरीबों को समय रहते राशन वितरण नहीं किया तो विभाग के जिम्मेदारों के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।

बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें