डिजिटल इंडिया को ठेंगा, आॅन लाइन नहीं हुई नगर निगम की सर्विसेज

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 22 नवम्बर 2016, 1:21 PM (IST)

मुकेश बघेल/ गुडगाँव। अर्बन लोकल बाॅडी और नगर निगम के अधिकारियों के बीच आपसी तालमेल नहीं होने की वजह से डिजिटल इंडिया को करारा झटका लगा है, वहीं इसकी वजह से नगर निगम के आॅफिस में दलाल सिस्टम को भी बढ़ावा मिला है। अर्बन लोकल बाॅडी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने नगर निगम कमिश्नर को लेटर लिखकर आदेश जारी किए हैं कि जल्द से जल्द बिल्डिंग प्लान और ओकोपियन सर्टिफिकेट को आॅन लाइन कर दिया जाए।

प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने इन सभी को एक साल पहले आॅन लाइन किया जाना चाहिए था। लेकिन अभी तक आॅन लाइन सिस्टम को नगर निगम ने नहीं अपनाया है। वहीं नगर निगम के स्थानीय अधिकारी इसमें अर्बन लोकल बाॅडी की गलती बता रहे हैं, क्योंकि उनकी तरफ से ही आॅन लाइन का साॅफटवेयर तैयार करना है।
बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें

आॅन लाइन सिस्टम के तहत लोगों को सिंगल विंडो पर आवेदन करना होता है, जिसके बाद उन्हें एक यूजर आईडी और पासवर्ड दे दिया जाता है। इसके तहत उसे अर्बन लोकल बाॅडी की वैबसाइट पर ही फाइल का स्टेटस पता चलता रहे। लेकिन अब इस सिस्टम के नहीं होने की वजह से दलाल सिस्टम भी नगर निगम में हावी हो गया है।


नगर निगम के अधिकारी भी खुद मान रहे हैं कि इन सर्विसेज के आॅन लाइन नहीं होने की वजह से करप्शन को बढ़ावा मिल रहा है। लेकिन अब देखना यह होगा कि हरियाणा सरकार इस तरफ कब ध्यान देती है।
बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें