पहले सीएम से और फिर मंत्री से कराया विमोचन, बना चर्चा का विषय

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 22 नवम्बर 2016, 12:59 PM (IST)

टोंक। राज्य सरकार की तीसरी वर्षगांठ के पन्द्रह दिन पहले टोंक विधायक अजीतसिंह मेहता ने टोंक विधानसभा क्षेत्र मेंकराए गए कार्यों की ‘स्वर्णिम दो वर्ष’ पुस्तिका का मुख्यमन्त्री वसुंधरा राजे से मुख्यमंत्री निवास जयपुर में विमोचन कराया। इसके तुरन्त बाद ही इसी पुस्तिका का जयपुर में कृषिमंत्री प्रभुलाल सैनी से दोबारा विमोचन करा दिया गया। यह वाकया टोंक जिले में सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से चर्चा का विषय बना हुआ हैं। राज्य की भाजपा सरकार अपनी तीसरी वर्षगांठ मनाने की तैयार कर रही है लेकिन, टोंक विधायक मेहता ने अपनी दो साल की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तिका का विमोचन ऐसे वक्त पर कराया है, जिसके पन्द्रह दिन बाद ही सरकार के तीन साल पूरे होने वाले हैं। टोंक में चर्चा का विषय है कि विधायक को अपनी तीन साल की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तिका का विमोचन कराना चाहिए था। जब जिले के अन्य तीनों विधायक अपनी तीन साल की उपलब्धियां गिनाएंगे उस समय टोंक विधायक क्या दो साल के विकास कार्यों पर आधारित पुस्तिका कार्यकर्ताओं एवं जनता के बीच लेकर जाएंगेे। वहीं चर्चा है कि विधायक द्वारा जब मुख्यमन्त्री से पुस्तिका का विमोचन करा लिया था तो, फिर दोबारा कृषिमंत्री से विमोचन की क्या जरूरत पड़ गई।

बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें


एक ऐसा मंदिर जहां दीपक की लौ से बनती है केसर