सोनिया उलटफेर की शिकार, निखत अगले दौर में

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 22 नवम्बर 2016, 12:16 PM (IST)

हरिद्वार। इलीट सीनियर महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के तीसरे दिन सोमवार को दो बार की जूनियर विश्व चैम्पियन तेलंगाना की निखत जरीन ने अपना मुकाबला जीतते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया, लेकिन इसी साल महिला विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाली रेलवे की सोनिया लाथेर उलटफेर का शिकार हो चैम्पियनशिप से बाहर हो गईं। विश्व चैम्पियनशिप में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाली कविता चहल ने आसानी से अपना मुकाबला जीत अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।

वहीं मणिपुर की सरजुबाला (48 किलोग्राम) देवी ने भी क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चत कर ली है। सोनिया 57 किलोग्राम भारवर्ग में कमला बिष्ट के हाथों उलटफेर का शिकार हुईं। कमला ने सोनिया को 2-1 मात दी। उम्मीद थी कि सोनिया इस मैच में आसानी से जीत लेंगी लेकिन कमला ने बाजी पलट दी। शुरू से ही आक्रामक मूड में दिख रहीं कमला के पंचों के सामने सोनिया असहज नजर आईं।


रविचंद्रन अश्विन बने नं.1 गेंदबाज, देखें टॉप-10

वहीं 51 किलोग्राम भारवर्ग में निखत ने राजस्थान की ज्योति को 2-1 से मात दी। क्वार्टर फाइनल में उनका सामना अब असम की मंजू बासुमात्री से होगा जिन्होंने ऑल इंडिया पुलिस की अंजली मेहता को 3-0 से हराया। निखत अपनी विपक्षी पर शुरू से हावी रहीं। उन्होंने ज्योति की गलतियों का फायदा उठाया और सीधे पंच लगाते हुए महत्वपूर्ण अंक हासिल किए। शानदार फुटवर्क के लिए मशहूर निखत ने जरा भी जल्दबाजी नहीं दिखाई और धैर्य के साथ खेलते हुए अपनी विपक्षी को चित किया।


विराट कोहली ने ऐसे की सचिन तेंदुलकर की बराबरी

इसी भारवर्ग में पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन मिजोरम की वानालालडुआती क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंच पाईं। उन्हें रेलवे की मिनाक्षी ने 2-1 से मात दी। सरजु बाला ने मिजोरम की रेबेका लाल को 2-1 से हराया। क्वार्टर फाइनल में उनका सामना अब दिल्ली की पूजा टोकास से होगा। सरजु को हालांकि अपनी विपक्षी से अच्छी टक्कर मिली।

रेबाका ने आक्रामक शुरुआत की और कुछ अच्छे पंच लगाए। लेकिन सरजु ने समय लिया और अपनी विपक्षी की गलतियों पर पलटवार करते हुए जीत हासिल की। एशियन चैम्पियनशिप-2011 में रजत पदक अपने नाम करने वाली पवित्रा ने 64 किलोग्राम भारवर्ग में उत्तराखंड की निवेदिता को तकनीकी आधार पर नॉकआउट किया। क्वार्टर फाइनल में उनका सामना पंजाब की सिमरनजीत से होगा।


आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

विश्व चैम्पियनशिप में दो बार कांस्य पदक जीतने वाली रेलवे की छोटू लोरा को मात देकर सबकी नजरों में आने वाली मणिपुर की वाई संध्यारानी ने 54 किलोग्रम भारवर्ग में राजस्थान की नेहा भाम्बु को तकनीकी आधार पर नॉकआउट कर दिया और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 81 किलोग्राम भारवर्ग में हरियाणा की सविता ने पंजाब की निंदेरजीत कौर को 3-0 से हराते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। एशियाई चैम्पियनशिप में भारत को कांस्य दिलाने वाली रेलवे की सीमा पूनिया ने 82 किलोग्राम भारवर्ग में अरुणाचल प्रदेश की इबाम्चा देवी को तकनीकी नॉकआउट के जरिए हराया और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

ड्रा के साथ हरिका द्रोणावल्ली संयुक्त 8वें स्थान पर



पुजारा को इसलिए करना पडा शतक के लिए इंतजार

कैंटी-मैनसिस्क (रूस)। भारत की अग्रणी महिला शतरंज खिलाड़ी ग्रैंड मास्टर हरिका द्रोणावल्ली ने सोमवार को इलीट वुमंस ग्रांप्री. के तीसरे राउंड में कड़े मुकाबले में अपनी प्रतिद्वंद्वी को अंक बांटने पर मजबूर कर दिया। हरिका इस ड्रा के साथ टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से आठवें स्थान पर पहुंच गईं और शीर्ष-5 में रहते टूर्नामेंट का समापन करने की उनकी उम्मीदें भी कायम हैं। रूस की नतालिया पोगोनिना के खिलाफ हरिका ने शुरू से आक्रामक रुख अपनाया और लगातार उन्हें परेशान किया।

हरिका से कमतर रैंक वाली नतालिया हालांकि मैच बचाने में सफल रहीं। तीन राउंड के बाद हरिका के सिर्फ एक अंक हैं। हरिका के लिए यह वर्ष अब तक शानदार रहा है। उन्होंने इस वर्ष चेंग्दू ग्रांप्री. खिताब अपने नाम किया और कजाकिस्तान में हुए यूरेशियन ब्लिट्ज टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुनी गईं। हरिका को अब अगले दौर में यूक्रेन की नताली झुकोव से भिडऩा है।

(IANS)

आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....