प्राईवेट दुकानदारों को भी पुराने नोट के लिए मिले छूट, बैठक में की गई मांग

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 22 नवम्बर 2016, 11:46 AM (IST)

सोनीपत। सोनीपत फर्टिलाइजर ,सीड्स व पेस्टीसाइड एसोसिएशन के कार्यालय में प्रधान संजय सिंगला के अध्यक्षता मे एक मीटिंग हुई। जिसमें सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से सरकार से मांग की जिस तरह से सरकार ने सिर्फ सरकारी व सहकारी दुकानों से पुराने नोटों से खाद व बीज खरीदने की छूट दी है वह छूट प्राइवेट दुकानों को भी देनी चाहिए। क्योंकि ये दुकानें भी सरकार से लाइसेंस लेकर ही चलती है और इनकी निगरानी पूरी तरह कृषि विभाग करता है। दुकानदारों का कहना है कि सभी सरकार के नोटबंदी के फैसले का स्वागत करते है। प्रधान संजय सिंगला ने कहा की सरकार ने दोहरा मापदंड अपनाने की बजाय हरियाणा की सभी लाइसेंस शुदा दुकानों को पुराने नोटों पर खाद व बीज बेचने की छूट देनी चाहिए। क्योंकि सीजन के समय किसानों को परेशानी हो रही है और किसानों का ज्यादा लेनदेन प्राइवेट दुकानों से ही होता है और बुवाई के सीजन के मद्देनजऱ दुकानदारों ने खाद व बीज के स्टॉक खरीद कर रखे हुए है।


नोटबंदी: नई-पुरानी करेंसी पर गजल और गीत, वायरल हुए जुमले