बद्रीनाथ ने पूरे किए 10000 रन, बने...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 22 नवम्बर 2016, 11:28 AM (IST)

वलसाड। सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 10000 रन पूरे कर लिए हैं। बद्रीनाथ 16 साल से भी ज्यादा समय से क्रिकेट के मैदान पर सक्रिय हैं। बद्रीनाथ ने यह उपलब्धि रणजी मुकाबले के दौरान हासिल की। बद्रीनाथ प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 10000 रन के आंकड़े तक पहुंचने वाले 47वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

हैदराबाद के कप्तान बद्रीनाथ ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ चार दिवसीय मैच के पहले दिन करिअर का 32वां शतक जमाया। बद्रीनाथ के शतक और उनकी दो शतकीय साझेदारियों की बदौलत हैदराबाद ने 88 ओवर में चार विकेट पर 267 रन बना लिए। बद्रीनाथ (134) की 254 गेंदों की पारी में 20 चौके और दो छक्के शुमार रहे।

बद्रीनाथ के इस मुकाबले से पहले 141 मैच में 54.75 के औसत और 43 अर्धशतक व 31 शतकों की मदद से 9911 रन थे। 36 वर्षीय बद्रीनाथ को भारत की ओर से दो टेस्ट, सात वनडे और एक टी20 मैच खेलने का मौका भी मिला है। उनके टेस्ट में 63, वनडे में 79 व टी20 में 43 रन हैं। बद्रीनाथ ने अंतिम बार वर्ष 2011 में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

बड़ौदा-बंगाल के बीच मैच में पहले ही दिन गिरे 23 विकेट


आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

रोहतक। चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को बड़ौदा और बंगाल के बीच शुरू हुए रणजी ट्रॉफी के सातवें दौर के मैच में पहले ही दिन विकेटों का पतझड़ देखने को मिला और कुल 23 विकेट गिरे। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बड़ौदा की पारी अशोक डिंडा (45/6) की धारदार गेंदबाजी के आगे 97 रनों पर ढेर हो गई।

डिंडा के अलावा मुकेश कुमार ने तीन और अमित कुइला ने एक विकेट चटकाया। बंगाल के ये तीन गेंदबाज इतने सफल रहे कि किसी अन्य गेंदबाज को आक्रमण पर लगाने की जरूरत ही नहीं पड़ी। आदित्य वाघमोड़े (17) बड़ौदा के सर्वोच्च स्कोरर रहे। लेकिन बंगाल के बल्लेबाज अपने गेंदबाजों की मेहनत का फायदा नहीं उठा सके और बड़ौदा के गेंदबाज अतीत सेठ (36/7) ने धारदार गेंदबाजी करते हुए बंगाल की पारी 76 रनों पर ढेर कर दी।

बंगाल के सुदीप चटर्जी (37) ने बल्ले से सबसे बड़ी पारी खेली। सुदीप के अलावा सिर्फ सायन मोंडल (13) ही दहाई से ऊपर जा सके। अतीत के अलावा कप्तान इरफान पठान और बाबाशफी पठान को एक-एक विकेट मिला। पहले ही दिन बड़ौदा दूसरी पारी खेलने उतरा और दिन का खेल खत्म होने तक उसने 63 रन पर तीन विकेट गंवा भी दिए हैं।

केदार देवधर 34 और अक्षय ब्रह्मभट्ट सात रन बनाकर नाबाद लौटे। बड़ौदा ने 84 रनों की बढ़त ले रखी है। मौजूदा सत्र में बंगाल का यह पांचवां और बड़ौदा का छठा मैच है। बंगाल जहां दो जीत से 16 अंक हासिल कर नौ टीमों की तालिका में पांचवें स्थान पर है, वहीं अब तक जीत से महरूम बड़ौदा सबसे निचले पायदान पर है।

ग्रुप-ए में पंजाब, गुजरात, रेलवे की सधी शुरुआत



विराट कोहली ने ऐसे की सचिन तेंदुलकर की बराबरी

नई दिल्ली/नागपुर/हुबली। सोमवार से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र के छठे दौर में ग्रुप-ए में पंजाब, गुजरात और रेलवे ने अपने-अपने मुकाबले की सधी शुरुआत की है। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में मध्य प्रदेश के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए रेलवे ने सलामी बल्लेबाज सौरभ वाकसकर (62), नितिन भिल्ले (नाबाद 102) और अरिंदम घोष (नाबाद 61) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत दो विकेट पर 249 रन बना लिए हैं।

सौरभ के अलावा शिवाकांत शुक्ला (17) का विकेट रेलवे ने गंवाया है। भिल्ले और घोष के बीच अब तक 132 रनों की नाबाद साझेदारी हो चुकी है। उधर नागपुर में विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर चल रहे ग्रुप-ए के एक अन्य मैच में पंजाब ने तमिलनाडु के खिलाफ छह विकेट पर 241 रन बना लिया है। युवराज सिंह की अनुपस्थिति में पंजाब की कमान संभाल रहे गुरकीरत सिंह (27) तो बल्ले खास योगदान नहीं दे सके।

लेकिन सलामी बल्लेबाज मनन वोहरा (73) और उदय कौल (56) ने अहम पारियां खेलीं। जीवनजोत सिंह (30) ने मनन के साथ 97 रनों की साझेदारी कर पंजाब को मजबूत शुरुआत दिलाई। दिन का खेल खत्म होने तक गीतांश खेड़ा 22 और संदीप शर्मा चार रन बनाकर नाबाद लौटे। तमिलनाडु के लिए कृष्णमूर्ति विग्नेश ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए हैं।


ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम

केएससीए राजनगर स्टेडियम में शुरू हुए ग्रुप-ए मैच की बात करें तो प्रियांक कीरीट पांचाल (नाबाद 122) और सलामी बल्लेबाज समित गोहेल (87) की दमदार पारियों की बदौलत गुजरात ने मुंबई के खिलाफ ठोस शुरुआत करते हुए तीन विकेट पर 246 रन बना लिए हैं। गोहेल और पांचाल ने 172 रनों की साझेदारी करते हुए गुजरात को बेहद मजबूत शुरुआत दिलाई।

विशाल दाभोलकर ने एक ही ओवर में गोहेल और भार्गव मेराई के विकेट चटकाकर गुजरात को बैकफुट पर धकेलने की कोशिश की। कप्तान पार्थिव पटेल (12) भी जल्द ही पवेलियन लौट गए। लेकिन पांचाल ने 22 रनों पर नाबाद लौटे मनप्रीत जुनेजा के साथ चौथे विकेट के लिए नाबाद 43 रनों की साझेदारी निभाते हुए टीम को संभाल लिया है।

असम के खिलाफ महाराष्ट्र की मजबूत शुरुआत



ऐसा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने टॉम लैथम

चेन्नई। ग्रुप-बी में तीसरे स्थान पर मौजूद महाराष्ट्र की टीम ने सोमवार को रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र के सातवें दौर के मैच में असम के खिलाफ मजबूत शुरुआत करते हुए पांच विकेट पर 352 रन बना लिए हैं। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के केमप्लास्ट मैदान पर चल रहे मैच के पहले दिन असम को कप्तान स्वप्निल गुगाले (50) ने मुर्तजा ट्रंकवाला (22) के साथ अच्छी शुरुआत दिलाई।

दोनों ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े। हालांकि यहां से ट्रंकवाला और गुगाले जल्दी ही अपने-अपने विकेट गंवा बैठे। नौशाद शेख (97) और केदार जाधव (115) ने तीसरे विकेट के लिए 183 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। 106 गेंदों में 15 चौके और तीन छक्का लगाने के बाद जाधव 266 के कुल योग पर सैयद मोहम्मद का शिकार हुए।

शेख ने इसके बाद अंकित बावने (38) के साथ चौथे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को 300 के पार पहुंचाया। हालांकि वह अपना शतक पूरा करने से तीन रन से चूक गए। दिन का खेल खत्म होने तक चिराग खुराना 14 और विशांत मोरे नौ रन बनाकर नाबाद लौटे।

(IANS)

रविचंद्रन अश्विन बने नं.1 गेंदबाज, देखें टॉप-10