PM ने नोटबंदी पर जनता से मांगी राय, विपक्ष को बताया भ्रष्टाचार का पक्षकार

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 22 नवम्बर 2016, 11:23 AM (IST)

नई दिल्ली। नोटबंदी पर विपक्ष के तीखे विरोध का सामना कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब सीधे देश की जनता की राय मांगी है। बताया गया कि केंद्र सरकार नोटबंदी के बाद बैंक से पैसे निकालने की समीक्षा कर सकती है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक सरकार शादी के नाम पर पैसे निकालने की भी समीक्षा कर सकती है । सरकार को पैसे निकालने को लेकर कई तरह की शिकायतें भी मिली हैं।

इसी क्रम में मंगलवार शाम संसद परिसर में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संघ,बीजेपी नेता केदारनाथ साहनी के जीवन पर लिखी गई किताब का विमोचन करते हुए कहा, यह देश का दुर्भाग्य है कि कुछ लोग भ्रष्टाचार और ब्लैक मनी के पक्ष में झंडा उठा रहे हैं और उसके पक्ष में भाषण कर रहे हैं। देश में एक छोटा सा वर्ग भ्रष्टाचार का समर्थन कर रहा है। मोदी ने इशारों में विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि आज गजब समय आ गया है, कुछ लोग भ्रष्टाचार के पक्ष में झंडा बुलंद कर रहे हैं।


बता दें, मोदी ने ट्विटर पर देश के आम लोगों से अपील की है कि वे एक खास ऐप के जरिए नोटबंदी के फैसले पर अपना सीधा नजरिया उन तक पहुंचाएं। उन्होंने एक सर्वे के जरिए अपनी राय बताने को कहा है। प्रधानमंत्री के इस कदम को जहां संसद में लगातार हंगामा कर रहे विपक्ष को जवाब देने की कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है, वहीं इस मामले को लेकर जनता का मूड भांपने के तौर पर भी देखा जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से सुबह 11.25 बजे ट्वीट किया, ‘करंसी नोट्स के संबंध में लिए गए फैसले पर मैं आपका शुरुआती नजरिया जानना चाहता हूं। एनएम ऐप पर सर्वे में हिस्सा लें।’ ऐप के सर्वे में हिस्सा लेने वालों से 10 सवाल पूछे जा गए हैं। ये सवाल हैं-






बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें

1. नोटबंदी पर सरकार के फैसले पर आप क्या सोचते हैं?
2. क्या आपको लगता है कि भारत में कालाधन है?
3. क्या आपको लगता है कि भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ लडऩा चाहिए?
4. भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार के प्रयास पर क्या सोचते हैं?
5. नोटबंदी के फैसले पर आप क्या सोचते हैं?
6. क्या नोटबैन से आतंक पर लगाम लगेगी, नोटबंदी से भ्रष्टाचार, कालाधन और आतंक रुकेगा?
7. नोटबंदी के फैसले से उच्च शिक्षा, रियल एस्टेट आम आदमी तक पहुंच सकेगी?
8. नोटबंदी पर असुविधा को कितना महसूस किया?
9. भ्रष्टाचार के विरोधी अब इसके समर्थन में लड़ रहे हैं?
10. क्या आप कोई सुझाव शेयर करना चाहते हैं?


नोटबंदी: नई-पुरानी करेंसी पर गजल और गीत, वायरल हुए जुमले

कुछ ही मिनटों में प्रधानमंत्री के इस ट्वीट को सैंकड़ों लोगों ने रिट्वीट किया। देखते ही देखते, एनएम ऐप पर इतनी भारी संख्या में लोग आ गए कि ऐप की स्पीड डाउन हो गई। बता दें कि विपक्ष लगातार नोटबंदी को लेकर सरकार पर हमलावर है। संसद के शीतकालीन सत्र में पांचवें दिन भी कामकाज ठप है। ऐसे में मंगलवार को मोदी ने बीजेपी संसदीय दल के साथ विपक्ष पर पलटवार की रणनीति बनाई। साथ ही अब इस सर्वे के जरिए भी पीएम मोदी ने सीधे जनता तक पहुंचने की कोशिश कर विपक्ष को जवाब दिया है।

राहुल गांधी से शादी करने पर अड़ी कांग्रेसी युवती...फिर क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर