आज से 24 नवम्बर तक पुराने नोट से भर सकेंगे पानी का बिल

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 22 नवम्बर 2016, 11:08 AM (IST)

जयपुर। जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी ने घरेलू उपभोक्ताओं को राहत देते हुए 22 से 24 नवंबर तक अब तक के सभी बकाया बिलों का भुगतान पुराने नोटों और बिना किसी पेनल्टी के जमा कराने की व्यवस्था दी है। मंत्री ने बताया कि प्रदेश में हजारों घरेलू उपभोक्ताओं ऐसे हैं जो किसी कारणवश पानी के बिलों का भुगतान नहीं करा पाए। ऐसे घरेलू उपभोक्ताओं पर करीब 167 करोड़ रुपए बकाया चल रहे हैं। ऐसे उपभोक्ता 500 और एक हजार रुपए के पुराने नोटों के द्वारा बकाया बिलों का भुगतान कर सकते हैं। इससे सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा और आमजन का भार भी कम होगा। इस दौरान सभी उपखंड कार्यालय जहां जल प्रभार के बिल जमा होते हैं, वे सभी कार्यालय 24 नवम्बर तक कार्यालय समय में खुले रहेंगे। इस दौरान किसी भी प्रकार का अग्रिम भुगतान पुराने नोटों से नहीं लिया जाएगा। जलदाय मंत्री माहेश्वरी ने कलक्टरों को औद्योगिक इकाइयों, स्वायत्तशासी संस्था और सरकारी विभागों पर पानी के बकाया चल रहे बिलों का तुरंत भुगतान करवाने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में औद्योगिक इकाइयों पर करीब 21.07 करोड़, स्वायत्तशासी संस्थाओं पर 44.32 करोड़, सरकारी विभागों पर करीब 13.43 करोड़ और सार्वजनिक नलों पर करीब 136 करोड़ रुपए का बिल बकाया है। कलक्टर अपने दायरे में आने वाली सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से बैठक कर बिलों का भुगतान आगामी एक महीने में कराना सुनिश्चित करें। इससे न केवल सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी होगी, वहीं विभाग भी आमजन को अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास करेगा। माहेश्वरी ने यह भी निर्देश दिए कि सार्वजनिक नलों का सर्वे कराकर आवश्यकता के अनुसार इन्हें चालू रखा जाए। जहां पाइप्ड स्कीम हैं, वहां सार्वजनिक नलों की उपयोगिता देख ली जाए और उसी के अनुसार इन्हें नियमित रखा जाए।

नोटबंदी: नई-पुरानी करेंसी पर गजल और गीत, वायरल हुए जुमले