दो सप्ताह बाद कम नहीं हुई लोगों की परेशानी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 22 नवम्बर 2016, 10:06 AM (IST)

कैथल। नोटबंदी को लेकर लगभग दो सप्ताह होने को है लेकिन बैंको के बाहर लोगो की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही। आज सुबह बैंक खुलने से दो घंटे पहले ही बैंक के बाहर लोगो की लंबी लंबी लाईने लग गई। शहर के पेहोवा चोक पर स्तिथ एचडीएफसी बैंक के बाहर तो नजारा देखने वाला था। लोग बड़ी तेजी से अपने वाहनों से आ रहे थे और वाहनों को सडक़ किनारे जल्दबाजी में पार्क कर बैंक के बाहर लाइनों में लग रहे थे । बैंक के शटर बंद थे लेकिन बैंक के गार्ड और पुलिस कर्मी लोगो की भीड़ पर काबू पाने और लोगों को लाइनों में लगा रहे थे। लोगो ने जिला प्रशासन से मांग की है कि बैंको को कड़े निर्देश दिए जाये कि बैंक अपने ग्राहकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था करें ।


एक ऐसा मंदिर जहां दीपक की लौ से बनती है केसर