RBI ने शादी वाले घरों के लिए 2.50 लाख निकालने पर रखी ये 7 कडी शर्तें

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 22 नवम्बर 2016, 08:38 AM (IST)

नई दिल्ली। नोटबंदी का आज 14वां दिन है, लोगों की परेशानियांकम होने का नाम नहीं ले रही है। लोगों के पास कैश की समस्या आ रही है। सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हैं, जिनके घर में शादी है। शादी वाले घरों में कैश नहीं होने से उनको बहुत समस्याओं का सामना करना पड रहा है। हांलांकि सरकार ने शादी वाले घरों को राहत देने के लिए घोषणा की है कि जिनके घर में शादी है, वे शादी का कार्ड दिखाकर 2.50 लाख रुपए तक कैश बैंक से निकाल सकते हैं। लेकिन इस बारे में आरबीआई ने जो गाइडलाइन जारी की है,उसे देखकर तो ऐसा लग रहा है कि शादी वाले घरों के लिए यह राहत की बजाय समस्या ज्यादा है।

आरबीआई की गाइडलाइन अब शादी वाले घरों के पसीने छुडा रही है। अगर आपके घर में शादी है और आपने घर में शादी के लिए कैश जमा कर रखा था और उन्हें नोटबंदी के फैसले के बाद बैंक में जमा कराया है तो आप उन रुपयों को नहीं निकाल पाएंगे। साथ ही बैंक से शादी के लिए कैश लेने के लिए आपको बैंक को फूलवाले, बिजली वाले बाजा वाले, नाई, हलवाई जैसे हर उस शख्स से आपको नकद भुगतान के बदले रसीद लेनी होगी।



बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें

साथ ही उनसे यह लिखवाकर लेना होगा कि उनका कोई बैंक अकांउट नहीं है। अगर आपके घर में शादी है और आप बैंक से 2.50 लाख रुपए निकालने जा रहे हैं तो पहले आरबीआई की ये शर्तें जरूर पढ लें।
ये हैं शर्तें:
1.आप अपने अकाउंट से 2.50 लाख रुपए तभी निकाल सकते हैं अगर आपके अकाउंट में ये पैसा 8 नवंबर से पहले जमा हुआ हो।
2. शादी के लिए 2.50 रुपए आप तभी निकाल पाएंगे जब शादी 30 दिसंबर या उससे पहले हो।
3. अकाउंट से पैसा दूल्हा-दुल्हन या उनके माता-पिता ही निकाल पाएंगे।




एक ऐसा मंदिर जहां दीपक की लौ से बनती है केसर

4. वर-वधु पक्ष अलग अलग 2.5 लाख रुपए निकाल सकते हैं।
5. बैंक से जो कैश शादी के लिए आप निकालेंगे, उसमें आपको इस बात का प्रमाण देना होगा कि जिन लोगों को ये पैसा दिया जाना है, उनके बैंक अकाउंट नहीं है।
6. आपको शादी से जुडे खर्चों में एडवांस पेमेंट की रसीद भी देनी होगी।
7. शादी के कार्ड के साथ आपको वर वधु की पूरी जानकारी बैंक को देनी होगी।
अक्षय कुमार की फिल्म ने तोड़ी पांच हजार साल पुरानी परंपरा ! SEE PICS