कैश की कमी दूर करने में अभी लगेंगे 7 सप्ताह!

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 22 नवम्बर 2016, 08:04 AM (IST)

मुंबई। नोटबंदी का आज 14वां दिन है लेकिन स्थिति अभी भी सामान्य नहीं हुई है। बैंकों में लाइनें थोडी कम हुई हैं लेकिन एटीएम के बाहर अभी भी उतनी ही लाइनें हैं। बैंकों में कैश की कमी आ रही है। जनता की परेशानियां अभी भी कम नहीं हुई हैं। स्थिति को सामान्य होने में अभी भी कम से कम सात हफ्ते लगने का अनुमान है। गौरतलब है कि 8 नवंबर को पीएम मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया था।

आरबीआई द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार नोटबंदी के ऐलान के बाद से अब तक करीब 1.36 लाख करोड रुपए के नोट बाजार में आए हैं। ये रकम नोट एक्सचेंज और बैंकों व एटीएम से कैश निकासी के माध्यम से बाजार में आए हैं। बाजार में जो नई करंसी आई है, वह पुराने नोटों का मूल्य का 10 फीसदी से भी कम है। यानी बाजार में करीब 14 लाख करोड रुपा के बडे नोटों की करंसी है।





अक्षय कुमार की फिल्म ने तोड़ी पांच हजार साल पुरानी परंपरा ! SEE PICS

आरबीआई की रिपोर्ट के अनुसार 8 से 10 नवंबर के बीच बैंकों में 5,44, 517 करोड़ रुपये के पुराने नोट जमा हुए। जबकि 8 से 10 नवंबर के बीच 1,03,316 करोड़ रुपये के नए नोट बैंक की शाखाओं और एटीएम से निकाले हैं और 33,006 करोड़ रुपये के पुराने नोट एक्सचेंज कराए गए हैं। ऐसा अनुमान है कि बाजार में कैश की कमी दूर होने में अभी लगभग दो महीने का वक्त लग सकता है।
बेटी की शादी में पहुंचे आमिर खान, परिवार ने नहीं लिया जोडा, तस्वीरें