नोटबंदी: यजमान ने शादी में दिया ढोली और नाई को नेग का चेक

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 22 नवम्बर 2016, 07:51 AM (IST)

जोधपुर। अक्सर शादी में ढोली ढोल बजाता है, नाई घर में शादी के कामकाज करता और यजमान उन्हें नेग देता है। बन्दौली में लोग जमकर नाचते हैं, औरतें खुशी के गीत गाती हैं और घरवाले अपनों के ऊपर से रुपए-पैसे अंवारकर ढोली और नाई को देते हैं। समूचे मारवाड़ में ऐसी परम्परा है। मारवाड़ में इसी परम्परा को संस्कृति का मैनेजमेंट कहते हैं और यहां का मैनेजमेंट दुनियाभर में जाना जाता है। इन दिनों मोदी ने बड़े नोट बैन किए तो लोगों में हडक़ंप मच गया लेकिन, नोटों के बदलाव की स्थिति में मारवाड़ में फिर से संस्कृति का मैनेजमेंट उदहारण बनकर सामने आया है। इस बार मसला जोधपुर जिले के सुरपुरा खुर्द गांव में एक शादी में देखने को मिला। यहां यजमान ने ढोली और नाई को अंवारनी में रुपए की जगह चेक दिया। जयसिंह काजलिया के बेटे जितेन्द्र की शादी के कार्यक्रम बंदौली में नाच के दौरान मेहमानों, पावणों के पास अवारनी करने के लिए छोटे नोट नहीं मिले तो ढोल बजाने वाले एवं सगुन लेकर आए नाई को 1100- 1100 रुपए चेक से नेगाचार का भुगतान किया। ऐसे में शादी में आए लोगों ने देखा कि चेक से भी भुगतान तो किया जा सकता है। अब लोगों ने एक बार फिर मारवाड़ी मैनेजमेंट का फंडा देखा।


नोटबंदी: नई-पुरानी करेंसी पर गजल और गीत, वायरल हुए जुमले