आपातकाल से इंदिरा गांधी असहज थीं

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 22 नवम्बर 2016, 06:38 AM (IST)

नई दिल्ली। अपनी सास इंदिरा गांधी को उनकी जन्मशती पर याद करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि आपातकाल से वह काफी असहज थीं और यही वजह थी जिसके चलते वह 1977 के आम चुनाव में गईं। सोनिया ने कहा कि अगर ये बात नहीं होती तो इंदिरा उस वक्त चुनाव में नहीं जाती।एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में सोनिया ने कहा, मैं यह नहीं कह सकती हूं कि इंदिरा गांधी आज आपातकाल को किस नजर से देखती। लेकिन, अगर वह उस वक्त बेचैनी महसूस नहीं करती तो चुनाव में जाने की घोषणा नहीं करती।

साल 1975 में लगे 21 महीने लंबे आपातकाल के बारे में बात करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि यह ‘आंतरिक अशांति’ के चलते देश में लागू किया गया था। सोनिया ने आगे कहा कि उनकी सास लोगों की प्रतिक्रिया अपने बेटे और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से सुनी जिसके बाद यह फैसला लिया।
राहुल गांधी से शादी करने पर अड़ी कांग्रेसी युवती...फिर क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर